नवरात्र SIP: देशभर में शारदीय नवरात्र आज (3 अक्टूबर) से शुरू हो गया. यह बाजार में शुभ निवेश का भी अच्छा अवसर है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच दमदार बिजनेस ग्रोथ और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर लंबी अवधि में तगड़ा वेल्थ क्रिएशन कर सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के लिए नवरत्न SIP में आज टाटा ग्रुप की दिग्गज रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent) को चुना है. उन्होंने ट्रेंट में अगले 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी करने की सलाह दी है.   

Trent: 1-3 साल के लिए खरीदें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी Trent को नवरत्न SIP के लिए चुना है. इसमें 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. इसके लिए टारगेट 9000, 11000 और 15000 हैं. इस स्टॉक में हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करें. यह क्वॉलिटी शेयर है. 

Trent पर क्यों बुलिश हैं मार्केट गुरु 

अनिल सिंघवी का कहना है कि कंपनी के मजबूत प्रमोटर हैं. यह टाटा ग्रुप की कंपनी है. यह निफ्टी 50 का हिस्सा है. डायवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल है. अब यह सिंगल फॉर्मेट से मल्टी फॉर्मेट में आ गए हैं. पहले सिर्फ वेस्टसाइड था अब जुडियो, स्टार, उत्सा से फायदा है. वेस्टसाइड के 232 और जुडियो के 559 स्टोर हैं.

उनका कहना है, पिछले 6 साल में इनकी इनकम 40 फीसदी सीएजीआर से बढ़ रही है. रेवेन्यू वर्सेस एबिटडा में 40-45 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है. स्टार बाजार का टर्न अराउंड होने का अनुमान है. एग्रेसिव स्टोर विस्तार के बाद भी मार्जिन सुधरे हैं. इसमें एक ही रिस्क है कि यह हाई पीई मल्टीपल वाला शेयर है.