नवरात्र SIP: नवरात्र में दमदार शेयरों के साथ मजबूत पोर्टफोलियो बनाने का शुभ मौका है. दमदार ग्रोथ आउटलुक और अच्छे वैल्युएशन वाले ये शेयर लंबी अवधि में जोरदार कमाई करा सकते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के लिए नवरत्न SIP में आज रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी अरविंद फैशन (Arvind Fashions) को चुना है. उन्होंने इसमें अगले 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी करने की सलाह दी है.  इस शेयर में हर 10 फीसदी गिरावट में SIP करनी है.  

Arvind Fashions: 1-3 साल के लिए खरीदें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने रिटेल कंपनी Arvind Fashions को नवरत्न SIP के लिए चुना है. इसमें 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. इसके लिए टारगेट 700, 850 और 1000 हैं. इस स्टॉक में हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करें. उनका कहना है क‍ि यह एक अच्छा स्टॉक हो सकता है. इसे तुरंत खरीदें, ऐसा जरूरी नहीं है. जब मार्केट मौका देगा तो इसे आराम से खरीदें.  

Arvind Fashions पर क्यों बुलिश हैं मार्केट गुरु 

अनिल सिंघवी का कहना है कि कंपनी का प्रमोटर ग्रुप बहुत मजबूत है. इनके पोर्टफोलियो में US Polo, Arrow, Tommy Hilgiger, GK जैसे मजबूत ब्रांड्स हैं. कंपनी का फोकस प्रीमियम प्रोडक्ट्स में ग्रोथ पर है. इससे प्रॉफिटेबिलटी बढ़ेगी. लोगों की खर्च करने की आदत अनब्रांडेड से ब्रांडेड में जा रहे हैं. उसका फायदा कंपनी को मिल रहा है. 

मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड दमदार है. 2022 में 3050 करोड़ की सेल्स थी. यह बढ़कर 4250 करोड़ हो गया. मार्जिन 3 साल में 6.25 फीसदी से 12 फीसदी हो गया. डेट-इक्विटी रेश्यो 0.5 से घटकर 0.3 रह गया. कंपनी का फोकस रिटेल नेटवर्क के विस्तार पर है. साथ ही एसेट लाइट मॉडल पर है. यह एक पॉजिटिव ट्रिगर होगा. कर्ज लगातार घटा रहे हैं. कंपनी का लक्ष्य कर्ज मुक्त होने का है. यह सारे ट्रिगर अरविंद फैशन हो पोर्टफोलियो में रखने का मौका देते हैं. गिरावट में इसमें निवेश के बारे में सोच सकते हैं.