Navratna SIP: टेक्सटाइल सेक्टर का ये स्टॉक कराएगा मोटा मुनाफा, 3 साल में दे सकता है 180% रिटर्न
Navratna SIP: ज़ी बिजनेस नवरत्न 'SIP' में आज आपके लिए बेहतरीन स्टॉक लेकर आया है, जिसमें एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
Navratna SIP: लगातार छह दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को स्टॉक मार्केट में तेजी का माहौल है. मंदी और महंगाई की चिंता अभी भी बरकरार है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि बाजार की कमजोरी में धीमे-धीमे निवेश करें. ट्रेडिंग के लिहाज से नहीं बल्कि 1 से 3 साल के नजरिए से निवेश करें. निवेश के लिए लिहाज से बाजार निवेशकों को बार-बार मौका देता है. ज़ी बिजनेस नवरत्न 'SIP' में आज आपके लिए बेहतरीन स्टॉक लेकर आया है, जिसमें एक साल में 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
नवरत्न 'SIP'
ज़ी बिजनेस ने नवरत्न 'SIP' में Century Enka Ltd को सेलेक्ट किया है. यह BK बिड़ला ग्रुप की कंपनी है. इंडस्ट्रियल यार्न और टेक्सटाइल्स का कारोबार है. कंपनी नायलॉन फिलामेंट यार्न, नायलॉन टायर कॉर्ड, फैब्रिक में लीडर है. घरेलू बाजार में 25 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर है. कंपनी टायर्स के लिए नायलॉन बनाती है. टायर्स पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगी हुई है. इसके चलते घरेलू बाजार में नायलॉन प्रोडक्ट्स की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिलेगा.
इस सेगमेंट में कंपनी विस्तार भी कर रही है. NTCF का क्षमता विस्तार Q4-FY23 में पूरा होगा. यहां से कंपनी की आय में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा. कंपनी की ग्रोथ शानदार है. पिछले 3 साल में मुनाफा 33% CAGR से बढ़ा है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं, 2.3% डिविडेंड यील्ड है. सिर्फ 5x का PE, 0.75x प्राइस/बुक है.
Century Enka में क्यों करें निवेश?
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी का वैल्युएशंस आकर्षक है. कंपनी की फाइनेंशियल्स काफी मजबूत है. 200 करोड़ रुपये की लैंड वैल्यू है. 1000 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है. मांग बढ़ने का मिलेगा फायदा. मजबूत ग्रोथ आउटलुक है.
180% से ज्यादा रिटर्न
अनिल सिंघवी ने Century Enka में एक साल का टारगेट 700 रुपये का रखा है. 3 साल के लिए टारगेट 1000-1200 रुपये प्रति शेयर है. 28 सितंबर 2022 को शेयर 426.75 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में एक साल में 64 फीसदी और 3 साल में 180 से अधिक रिटर्न मिल सकता है.