बजट के मौके पर खरीदें यह मल्टीबैगर Navratna PSU Stock, इस साल अब तक 160% का बंपर रिटर्न
Navratna PSU Stocks to BUY: इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट में ग्रीन एनर्जी को लेकर बड़ा ऐलान किया गया. ब्रोकरेज फर्म ने इस सेक्टर के मल्टीबैगर पीएसयू स्टॉक IREDA में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट डीटेल.
Navratna PSU Stocks to BUY: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट 2023-24 में ग्रीन एनर्जी को लेकर बड़ी बातें कहीं गईं. इस समय सेक्टर के लिए बड़ा टेलविंड है. आने वाले सालों में लाखों करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने इस सेक्टर की दिग्गज कंपनी IREDA के शेयर में खरीद की सलाह दी है. अगले 12 महीने के लिहाज से खरीदना है. यह शेयर फिलहाल 270 रुपए (IREDA Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
IREDA Share Price Target
IREDA एक नवरत्न कंपनी है. यह एक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है जो ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. फिलहाल IREDA का शेयर 270 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 330 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 310 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.
IREDA के लिए बड़ी बिजनेस अपॉर्च्युनिटी
ब्रोकरेज ने कहा कि भारत दुनिया में एनर्जी का तीसरा बड़ा प्रोड्यूसर और दूसरा बड़ा कंज्यूमर है. दिसंबर 2023 के आधार पर भारत की इंस्टॉल्ड एनर्जी कैपेसिटी 428 GW है. इसमें रिन्यूएबल एनर्जी का योगदान 40% यानी करीब 172 GW है. 2030 तक ग्रीन एनर्जी कैपेसिटी को 500 GW तक बढ़ाने की योजना है जो इरेडा के लिए बड़े बिजनेस अपॉर्च्युनिटी है.
IREDA Share Price History
हाल ही में कंपनी ने Q1 रिजल्ट जारी किया है जो दमदार रहा. पहली तिमाही में लोन बुक सालाना आधार पर 34% और तिमाही आधार पर 6% का ग्रोथ दर्ज किया गया. नेट इंटरेस्ट इनकम में 38% और प्रॉफिट में 30% का सालाना ग्रोथ दर्ज किया गया. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. पिछले एक महीने में स्टॉक ने 40 फीसदी, तीन महीने में 60 फीसदी और इस साल अब तक 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)