4-5 हफ्तों में कोहराम मचाएगा यह Navratna PSU Stock, जानें टारगेट डीटेल
Navratna PSU Stocks to BUY: चीन में स्टिमुलस मेजर ऐलान के बाद मेटल स्टॉक्स में फिर से तेजी है. इस तेजी में NMDC के शेयर में पोजिशनल आधार पर कमाई का मौका बन रहा है.
NMDC Share Price Target.
NMDC Share Price Target.
Navratna PSU Stock: बाजार में चारों तरफ खरीदारी का माहौल है. हेल्दी करेक्शन के बाद एकबार फिर से PSU Stocks में अच्छा ट्रैक्शन देखा जा रहा है. निफ्टी 26000 के पार लाइफ हाई पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में क्वॉलिटी और वैल्युएशन काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. इस तेजी के बाजार में केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने अगले 4-5 हफ्तों के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए नवरत्न कंपनी NMDC के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर 227 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
NMDC Share Price Target
ब्रोकरेज ने इस रेंज में खरीदने की सलाह दी है. पहला टारगेट 243 रुपए और दूसरा टारगेट 255 रुपए का बनता है. अगर स्टॉक में करेक्शन आता है तो 212 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. दरअसल चीन के सेंट्रल बैंक ने इकोनॉमी में जान फूंकने के लिए कैश रिजर्व की लिमिट को घटाया है. इसके कारण मेटल्स में मांग का सपोर्ट मिलेगा और कीमत को मजबूती मिलेगी. नतीजन, स्टील समेत मेटल सेक्टर की सभी कंपनियों को फायदा होगा और इन स्टॉक्स में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है.
6 कारोबारी सत्रों से लगातार NMDC में तेजी
पिछले 6 कारोबारी सत्रों से लगातार NMDC के शेयर में तेजी है. 18 सितंबर को यह शेयर 212 रुपए पर बंद हुआ था. उसके बाद लगातार हरे निशान में बंद होते हुए यह 228-230 रुपए की रेंज में पहुंच चुका है. 9 सितंबर को स्टॉक ने 205 रुपए का इंट्राडे लो सितंबर महीने का बनाया था. अगस्त महीने का इंट्राडे लो 211 रुपए और जुलाई महीने का 220 रुपए है. जून महीने का लो 211 रुपए है. ऐसे में इस स्टॉक में डाउनसाइड रिस्क लिमिटेड है.
NMDC Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NMDC का शेयर 228 रुपए पर कारोबार कर रहा है. 21 मई को स्टॉक ने 286 रुपए का रिकॉर्ड हाई बनाया था. उसके बाद 210-211 रुपए तक फिसलने के बाद यह रिबाउंड कर जाता है. ऐसे में पोजिशनल निवेशकों के लिए यहां मौका है. यह देश की सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर है. कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में इसके माइन्स हैं. इसके अलावा यह मध्य प्रदेश के पन्ना में डायमंड माइन भी ऑपरेट करती है. पिछले 1 हफ्ते में शेयर में 7 फीसदी की तेजी आई है. दो हफ्ते का रिटर्न करीब 6 फीसदी है. एक महीने में फ्लैट रहा है और 3 महीने में 9 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:01 PM IST