Navratna PSU Stocks: पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने मेटल्स एंड माइनिंग इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया. कोर्ट ने राज्यों को माइनिंग एंड मिनरल्स पर रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स वसूलने  का फैसला दिया. माना जा रहा है कि इस फैसले के कारण इस सेक्टर की कंपनियों पर करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का फाइनेंशियल बोझ बढ़ेगा. NMDC आयरन ओर की देश की सबसे बड़ी कंपनी है. कोर्ट के फैसले का इसपर भी असर होगा. हालांकि, यह फाइनेंशियल आधार पर यह अमाउंट काफी कम है. इसके अलावा कंपनी इस एडिशनल लाएबिलिटी को अपने कस्टमर्स को पास करेगी.

NMDC Q1 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून तिमाही के प्रदर्शन की बात करें तो NMDC का ऑपरेशनल रेवेन्यू 5378 करोड़ रुपए पर फ्लैट रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग इनकम 20% उछाल के साथ 2725 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 42% से बढ़कर 51% रहा. नेट प्रॉफिट 20% उछाल के साथ 1984 करोड़ रुपए रहा. आयरन ओर प्रोडक्शन 14% घटकर 91.89 लाख टन रहा जबकि सेल्स 8% की गिरावट के साथ 100.73 लाख टन रहा.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का होगा लिमिटेड असर

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कोई बड़ा असर नहीं होगा. उम्मीद है कि कंपनी अपनी लाएबिलिटी को कस्टमर्स को पास-ऑन कर पाएगी. ब्रोकरेज ने BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है, लेकिन टारगेट प्राइस को 301 रुपए से घटाकर 286 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 217 रुपए के स्तर पर है. 

NMDC में गिरावट निवेशकों के लिए मौका

ब्रोकरेज ने कहा कि FY25 की दूसरी छमाही से NMDC स्टील प्रॉफिटेबल हो सकती है. दूसरी छमाही में ब्रेक-इवन आने की उम्मीद है. कोर्ट के फैसले का असर लिमिटेड होगा. ऐसे में स्टॉक में किसी तरह की गिरावट निवेशकों के लिए मौका होगा. 21 मई को यह शेयर 286 रुपए तक पहुंचा था. वहां से यह 70 रुपए करेक्ट हो चुका है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)