3 महीने के लिए खरीदें यह Navratna PSU Stock, 1 साल में 165% दिया रिटर्न; जानें टारगेट
Navratna PSU Stocks to BUY: एनएमडीसी आयरन ओर का देश का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है. ब्रोकरेज फर्म ने अगले 3 महीने के लिहाज से इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट क्या है.
Navratna PSU Stocks to BUY: आयरन ओर की देश की सबसे बड़ी कंपनी NMDC के शेयर में इस समय जबरदस्त एक्शन दिख रहा है. इस सरकारी कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. ब्रोकरेज फर्म ने शॉर्ट टर्म के लिहाज से इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. इस हफ्ते यह शेयर 280 रुपए (NMDC Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 52 वीक्स का नया हाई बनाया है. 27 मई को कंपनी Q4 रिजल्ट भी जारी करेगी.
NMDC Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने के लिहाज से NMDC के शेयर में खरीद की सलाह दी है. 274.3-279.7 रुपए के रेंज में शेयर खरीदना है. 305 रुपए का टारगेट दिया गया है. आज यह शेयर 280 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 283 रुपए का हाई बनाया है.
NMDC में क्यों निवेश की सलाह?
NMDC मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के अंतर्गत आने वाले देश की सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर है. छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में इसके माइन्स हैं. एनएमडीसी दुनिया में सबसे कम कीमत पर आयरन ओर प्रोड्यूसर में एक मानी जाती है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील प्रोड्यूसर और कंज्यूमर है जिसका फायदा इस कंपनी को मिलता है. FY26 तक प्रोडक्शन कैपेसिटी को 51.8 मिलियन टन से 67 मिलियन टन तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर कंपनी चल रही है.
NMDC Share Price History
NMDC के शेयर में पिछले कुछ समय से जबरदस्त एक्शन है. इस हफ्ते शेयर में करीब 10 फीसदी, दो हफ्ते में 4 फीसदी, एक महीने में 19 फीसदी, तीन महीने में 15 फीसदी, इस साल अब तक 32 फीसदी, छह महीने में 66 फीसदी और एक साल में करीब 165 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)