Navratna PSU Stock: शेयर बाजार का बुल रन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन बाजार नए रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को पहली बार सेंसेक्स 80000 के पार पहुंचा. इधर मिडकैप्स की तेजी भी जारी है और इस साल अब तक इंडेक्स में 21 फीसदी की तेजी आ चुकी है. बाजार के जानकार अब वैल्युएशन को लेकर चिंता जताने लगे हैं. ऐसे  में क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना जरूरी है. मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने कुछ ऐसे ही स्टॉक्स का चयन किया है जहां अभी वैल्यु कंफर्ट बना हुआ है.

NBCC Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट की पहली पसंद NBCC है. यह एक नवरत्न कंपनी है. बुधवार को यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 167 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था.  52 Week High 176 रुपए का है जो इसने 5 फरवरी को बनाया था. यह कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन का काम करती है. इसके तहत यह PMC, EPC और रियल एस्टेट बिजनेस में है. 145 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 205 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 25-27% ज्यादा है. इस साल अब तक 105 फीसदी और एक साल में 325 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

Deepak Fertilisers Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद फर्टिलाइजर स्टॉक Deepak Fertilisers है. यह शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 750 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इसने 760 रुपए का नया 52 Week High बनाया. माना जा रहा है कि बजट में किसानों पर फोकस रहेगा. ऐसे में फर्टिलाइजर स्टॉक्स के लिए आउटलुक पॉजिटिव है. टेक्निकल आधार पर इस स्टॉक में 18 महीनों के कंसोलिडेशन का ब्रेकआउट मिला है. 730-735 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 690 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 810 रुपए का टारगेट दिया गया है. एक हफ्ते में शेयर में 6 फीसदी, दो हफ्ते में 15 फीसदी और एक महीने में 30 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)