Navratna PSU Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ चुनिंदा शेयरों में शॉर्ट टू मीडियम टर्म के लिए निवेश का अच्‍छा मौका है. ऐसा ही एक शेयर नवरत्‍न कंपनी (Navratna PSU Stock) इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट ने इंजीनियर्स इंडिया (EIL) पर अगले 6 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी में मजबूत ग्रोथ दिखाई दे रही है. स्‍टॉक आकर्षक वैल्‍युएशन पर ट्रेड कर रहा है. बीते एक साल में शेयर करीब 75 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 

Engineers India: ₹160 का टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्‍ट ने 'नवरत्‍न' इंजीनियर्स इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 6 महीने के नजरिए प्रति शेयर टारगेट 160 रुपये रखा है. 30 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 126.80 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में करीब 30 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में इस 'नवरत्‍न' स्‍टॉक में करीब 78 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. 2023 में अब तक करीब 55 फीसदी की तेजी यह शेयर दिखा चुका है. 

Engineers India: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, FY23 में कंपनी का कंसॉलिडेशन रेवेन्‍यू 14.3 फीसदी (YoY) उछलकर 3,330 करोड़ रुपये हो गया. जबकि नेट प्रॉफिट 148% (YoY) उछलकर 346 करोड़ रुपये हो गया. FY23 में कंपनी के कुल रेवेन्‍यू में कंसल्‍टेंसी बिजनेस की हिस्‍सेदारी करीब 43  फीसदी रही. जबकि टर्नकी का योगदान 57 फीसदी रहा . 

कंपनी की ऑर्डरबुक दमदार है.  Q1FY24 के आखिर तक EIL का मौजूदा ऑर्डर बैकलॉग 8102 करोड़ रुपये रहा. यह कंपनी के वित्‍त वर्ष 2023 के रेवेन्‍यू का करीब तीन गुना है.  FY23 में कुल ऑर्डर इनफ्लो 4,707 करोड़ रुपये रहा. कंपनी अपने मौजूदा कोर बिजनेस के अलावा नए ग्रोथ सेगमेंट जैसेकि ग्रीन हाइड्रोजन, अमोनिया, बायो-फ्यूल, कोल गैसीफिकेशन, डिफेंस में संभावनाएं तलाश रही है. इनमें अगले 3-5 साल के दौरान बड़े ऑर्डर की उम्‍मीद है. स्‍टॉक 13.6x P/E मल्‍टीपल FY25E पर है. यह आकर्षक वैल्‍युएशन मल्‍टीपल टेलविंड्स के आधार पर है. शेयर पर खरीदारी की सलाह है. वैल्‍यू EIL at ₹ 160 i.e., 17x P/E on FY25E EPS of ₹ 9.3 है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)