Navratna PSU Stock बना ब्रोकरेज का पिक ऑफ द मंथ, जानें पोजिशनल टारगेट
Navratna PSU Stocks to BUY: हुडको एक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है जो हाउसिंग एंड इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. इस नवरत्न कंपनी के शेयर को ब्रोकरेज ने स्टॉक ऑफ द मंथ के रूप में चुना है.
Navratna PSU Stocks to BUY: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हुडको एक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है जिसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह हाउसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को लेकर स्ट्रैटिजिक प्लेयर है. इसकी असेट क्वॉलिटी शानदार है और "AAA" की टॉप क्रेडिट रेटिंग मिली है. मिराए असेट शेयरखान ने इस शेयर को स्टॉक ऑफ द मंथ चुना है. यह शेयर 260 रुपए (HUDCO Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है.
HUDCO Share Price Target
ब्रोकरेज ने इस Navratna PSU Stock को 257-263 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. पोजिशनल आधार पर 278 रुपए का पहला और 296 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है. 243 रुपए पर स्टॉपलॉस को मेंटेन करना है. इस भाव पर डाउनसाइड रिस्क 17 रुपए का है जबकि रिवॉर्ड 36 रुपए का है. ऐसे में पोजिशनल निवेशकों के लिए यहां कमाई का अच्छा मौका बनता दिख रहा है.
दिसंबर महीने में दमदार रहा है प्रदर्शन
हुडको के शेयर ने 12 जुलाई को 354 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. दिसंबर महीने में इस स्टॉक ने 234 रुपए का लो बनाया है. दिसंबर महीना इस स्टॉक के लिए काफी शानदार रहा है. लिस्टिंग के बाद पिछले 8 सालों में 4 बार इस स्टॉक ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है और औसत रिटर्न 17% से ज्यादा रहा है. औसत निगेटिव रिटर्न 4.1% का रहा है.
HUDCO के बारे में एक नजर
हुडको मुख्य रूप से इन्फ्रा एंड हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. पैन इंडिया इसका प्रजेंस है. स्टेट गवर्नमेंट्स और सरकारी एजेंसी के साथ मजबूत रिलेशनशिप है. हाउसिंग फॉर ऑल, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन जैसी सरकारी योजनाओं का डायरेक्ट बेनिफिशियरी है. कंपनी लगातार प्रॉफिटेबल रही है. अच्छे फाइनेंशियल प्रदर्शन के कारण ही इसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. डायवर्सिफिकेशन के तहत कंपनी फाइनेंसिंग के अलावा कंसल्टेंसी बिजेनस में भी है. FII/FPI की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. डिविडेंड पे-आउट रेशियो दमदार है. असेट क्वॉलिटी शानदार है और लोन ग्रोथ भी हेल्दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)