₹195 का लेवल छुएगा ये Navratna PSU शेयर, खरीद लें; 1 साल में 45% दिखा चुका है तेजी
Navratna Stocks to buy: इस साल अब तक करीब 34 फीसदी की तेजी दिखा चुके शेयर का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि नतीजे मिलेजुले रहे हैं. Q2 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 15.7 फीसदी उछला है.
Navratna Stocks to buy: माइनिंग एंड मिनरल्स सेक्टर की सरकारी 'नवरत्न' कंपनी NMDC के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज स्टॉक पर बुलिश हैं. शेयर में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. मंगलवार (21 नंवबर) को NMDC का शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. इस साल अब तक करीब 34 फीसदी की तेजी दिखा चुके शेयर का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि नतीजे मिलेजुले रहे हैं. Q2 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 15.7 फीसदी उछला है.
NMDC: ₹195 तक जा सकता है भाव
ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने NMDC के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से स्टॉक पर 195 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. 21 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 169 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से आगे करीब 15 फीसदी की और तेजी शेयर में देखने को मिल सकती है. इस साल अब तक शेयर में करीब 34 फीसदी का उछाल रहा है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने NMDC के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 190 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. कैपेसिटी कैपेक्स में विस्तार से आगे वॉल्यूम को सपोर्ट मिलेगा. शेयरखान (Sharekhan) ने एनएमडीसी पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 195 रखा है.
NMDC: कैसे रहे Q2 नतीजे
NMDC का जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में नेट कंसो प्रॉफिट 15.7 फीसदी (YoY) उछलकर 1024.86 करोड़ रुपये हो गया. Navratna PSU का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट एक साल पहले की इसी तिमाही में 885.65 करोड़ रुपये था. कंपनी का कंसो रेवेन्यू 20.6 फीसदी उछलकर 4013.9 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल सितंबर तिमही में 3328.5 करोड़ रुपये था. हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 1661.04 करोड़ रुपये से 38 फीसदी घटा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)