Navratna PSU Stock to Buy: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (26 मार्च) को तेज गिरावट रही. बाजार में सुस्‍ती के बीच कारोबारी सत्र में नवरत्‍न पीएसयू शेयर इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India) में 5.5 फीसदी से ज्‍यादा का जोरदार उछाल देखने को मिला. 2 साल में 200 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुके इस PSU Stock पर ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट बुलिश है. ब्रोकरेज ने अगले 12 महीने के नजरिए से इंजीनियर्स इंडिया (EIL) में निवेश की सलाह दी है. रिसर्च फर्म का कहना है कि कंपनी की ऑर्डर पाइपलाइन दमदार है. बता दें, EIL सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर की सरकारी कंपनी है. 

EIL: ₹240 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट ने इंजीनियर्स इंडिया (EIL) पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 रुपये रखा है. 22 मार्च 2024 को शेयर का भाव 196 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में करीब 23 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है. 

EIL के स्‍टॉक की परफॉर्मेंस (EIL Share Price History) देखें, तो बीते 1 साल में यह शेयर 175 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 2 साल में स्‍टॉक का रिटर्न 210 फीसदी से ज्‍यादा है. बीते 6 महीने में शेयर 45 फीसदी और 3 महीने में 27 फीसदी उछल चुका है. इस साल अब तक इस पीएसयू शेयर ने निवेशकों को 13 फीसदी का रिटर्न दिया है.    

इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड पब्लिक सेक्‍टर की नवरत्‍न कंपनी है. यह दो सेगमेंट इंजीनियरिंग कंसल्‍टेंसी और LSTK (Lump Sum Turnkey) सेगमेंट में काम करती है. कंपनी मिडिल ईस्‍ट, अफ्रीका, साउथ एशिया और सेंट्रल एशिया जैसे मार्केट में भी उपलब्‍ध हैं. FY23 में टर्नकी और कंसल्‍टसेंसी सेगमेंट के जरिए कंपनी का रेवेन्‍यू क्रमश: 57 फीसदी और 43 फीसदी रहा. दिसंबर 2023 तक ऑर्डर बैकलॉग 7991 करोड़ रुपये (2.4x TTM revenue) का था. इसमें 59 फीसदी कंसल्‍टेंसी कॉन्‍ट्रैक्‍ट से है. 

EIL: क्‍या है ब्रोकरेज की राय  

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट का कहना है कि कंपनी की ऑर्डर बुक दमदार है. इससे आने वाले समय मे मजबूत रेवेन्‍यू विजिबिलिटी है. 9MFY24 के दौरान 3046 करोड़ रुपये का ऑर्डर इनफ्लो (Turnkey/Consultancy: 54%/46%) दर्ज किया गया. इसमें 62 फीसदी हाइड्रोकार्बन सेगमेंट और शेष ऑर्डर केमिकल्‍स, फर्टिलाइजर्स, मेटल्‍स, पावर एंड इंफ्रा से है. 

EIL का ऑर्डर कंसल्‍टेंसी सेगमेंट कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को बनाए हुए हैं. कुल रेवेन्‍यू में इस सेगमेट का करीब 43 फीसदी हिस्‍सेदारी है. कंसल्‍टेंसी का EBIT मार्जिन करीब 27 फीसदी है जबकि टर्नकी सेगमेंट में 3-5 फीसदी है. मौजूदा कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स के एग्‍जीक्‍यूशन और घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में दमदार ऑर्डर पाइपलाइन से इस सेगमेंट में दमदार रिकवरी आ सकती है.

कंपनी अपने मौजूदा कोर एरिया के अलावा ग्रीन हाइड्रोजन, अमोनिया, बायो-फ्यूल, कोल कैसीफिकेशन, डिफेंस जैसे सेगमेंट पर भी ग्रोथ की नई संभावनाओं पर फोकस कर रही है. अगले 3-5 साल में इस सेगमेंट से भारी ऑर्डर कंपनी ईआईएल को मिल सकता है. कंपनी का फोकस इंटरनेशनल मार्केट से भी ऑर्डर हासिल करने पर है. 

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस FY23-25E के दौरान बेहतर होगी. जो FY20-23 के दौरान सुस्‍त थी. FY26E पर शेयर 18.8x P/E पर ट्रेड कर रहा है. यह आकर्षक वैल्‍युएशन है.  23x FY26E EPS के आधार पर EIL पर 240 का टारगेट बनता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)