Navratna PSU Stock to Buy: देश की सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर नवरत्‍न कंपनी NMDC के स्टॉक एक और तेजी को तैयार है. दमदार वॉल्यूम ग्रोथ और रियलाइजेशन में तेजी से मार्जिन में अच्छी ग्रोथ आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने NMDC पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि घरेलू स्टील डिमांड से वॉल्यूम ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. यह नवरत्न पीएसयू शेयर सालभर में 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न शेयरधारकों  को दे चुका है. 

NMDC: ₹296 टच करेगा शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म एंटिंक ब्रोकिंग ने NMDC के शेयर पर BUY की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 296 रुपये रखा है. 7 जून 2024 को शेयर का भाव 2 फीसदी से ज्यादा उछलकर 258 पर सेटल हुआ. इस तरह करंट भाव से शेयर करीब 15 फीसदी उछल सकता है. 

NMDC के शेयर में बीते एक साल में 130 फीसदी से ज्यादा (NMDC share price history) रिटर्न मिल चुका है. जबकि 6 महीने में शेयर 40 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 2024 में अब तक यह शेयर करीब 22 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 286.35 और लो 103.85 है. कंपनी का मार्केट कैप 75,638 करोड़ से ज्यादा है.

NMDC: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री

ब्रोकरेज फर्म एंटिंक ब्रोकिंग का कहना है, NMDC ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में अबतक दो बार कीमतों बढ़ा चुका है. पहली बढ़ोतरी अप्रैल और दूसरी मई में की गई. मौजूदा भाव भी करीब 37 फीसदी डिस्काउंट पर हैं. मजबूत घरेलू डिमांड मौजूदा प्राइस लेवल को सपोर्ट कर रहा है. 

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की हाल में जारी आउटलुक में कहा गया है कि भारतीय स्टील डिमांड को मजबूत रह सकती है. यह CY24 में 8 फीसदी बढ़कर 144.3 MT और CY25 में 156 MT होने का अनुमान है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की मजबूत ऑपरेशनल क्षमता, नेट कैश पोजिशन और कैपेसिटी एक्सपेंशन प्लान दमदार है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)