Navratna PSU Stock NMDC: आयरन ओर की देश की सबसे बड़ी उत्‍पादक 'नवरत्‍न' कंपनी NMDC के स्‍टॉक्‍स में मंगलवार (27 फरवरी) को बड़ी गिरावट देखने को मिली. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में उठापटक के चलते यह शेयर फोकस में रहा. कारोबार के आखिर में यह शेयर 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 225.15 के लेवल पर बंद हुआ. कारोबारी सेशन में यह 3 फीसदी से ज्‍यादा टूटा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आयरन ओर की कीमतें 4 महीनों के निचले स्तर पर आ गई हैं. अंतरराष्ट्रीय कीमतों से NMDC की कीमतों का तालमेल नहीं है. कंपनी का कहना है कि 68% fe कंटेंट होने पर 30% ड्यूटी, पोर्ट और फ्रेट, रॉयल्टी चार्जेज से एक्सपोर्ट में फायदा नहीं है. एक्सपोर्ट की तुलना में डोमेस्टिक मार्केट में बेचना फायदेमंद है. 

समय NMDC कीमतें अंतराष्ट्रीय कीमतें
23 नवंबर से 2 जनवरी +4% +5%
2 जनवरी से 24 जनवरी +7% -2%
23 नवंबर से 24 जनवरी +11% +3%

 

NMDC Share Price: 1 साल में100% रिटर्न

NMDC का शेयर बीते एक साल में 100 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 84 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 252.65 और लो 103.75 है. BSE पर स्‍टॉक का मार्केट कैप 65,982 करोड़ रुपये रहा.