Navratna Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की Navratna कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) के शेयर में सोमवार (28 अगस्‍त) को कारोबारी सेशन में आधा फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. चंद्रयान- 3 मिशन की सफलता के बाद से नवरत्‍न डिफेंस शेयर बूम मिल रहा है. इससे पिछले कारोबारी सेशन में शेयर ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया था. चंद्रयान- 3 मिशन में कंपनी का बड़ा रोल है. दमदार आउटलुक के दम पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के प्रोडक्‍ट्स में फॉरेन फ्लीट को रिप्‍लेस को लेकर डिमांड बन रही है. इस साल अब तक शेयर करीब 55 फीसदी उछल चुका है.

Hindustan Aeronautics: क्‍या नया टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली ने हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स (HAL) के शेयर पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 3471 रुपये से बढ़ाकर 4365 रुपये कर दिया है. 25 अगस्‍त 2023 को शेयर का भाव 3910 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का कहना है कि भारत के एयरोस्‍पेस इंडस्‍ट्री को ग्रोथ को लेकर लंबा सफर तय करना है. कंपनी के प्रोडक्‍ट्स को लेकर लगातार डिमांड देखी जा रही है. विदेशी फ्लीट को रिप्‍लेस करने के लिए ये तैयार हैं. इंजन को लेकर GE के साथ एमओयू के बाद वैल्‍यू एडशिन हो सकता है. कंपनी के पास जबदस्‍त एक्‍सपोर्ट ऑर्डर है. जिससे कि शेयर बुल केस के नजदीक पहुंच सकता है. बता दें, HAL फाइटर जेट, हेलीकॉप्‍टर, जेट इंजन, मरीज गैस टरबाइन इंजन की डिजाइनिंग व मैन्‍युफैक्‍चरिंग में शामिल है. HF-24 Marut fighter-bomber हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स का भारत में बना स्‍वदेशी एयरक्रॉफ्ट था. 

HAL: 6 महीने में 52% तेजी

हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स की परफॉर्मेंस देखें, तो इस साल अब तक शेयर करीब 55 फीसदी उछल चुका है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 72 फीसदी उछल चुका है. वहीं, 5 साल में शेयर का रिटर्न करीब 340 फीसदी है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.31 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

जून तिमाही में कंपनी के ऑपरेशन में सुधार आया है. EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 463 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा रहा. कंपनी के पास 2.5 बिलियन डॉलर का कैश है. बैकलॉग की दर घटी है सालाना आधार पर यह 3 फीसदी रही. लॉन्ग टर्म ऑर्डर बुक 45 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. बता दें,Hindustan Aeronautics का भी चंद्रयान- 3 मिशन में बड़ा रोल रहा. नेशनल एयरोस्‍पेस लेबोरेट्री (NAL) को कई अहम कम्‍पोनेंट की सप्‍लाई HAL ने की है.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें