Multibagger Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार (12 मार्च) को भारी उतार-चढ़ाव है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्‍स और निफ्टी में ऊपरी स्तरों से फिसलने के रिकवरी भी देखने को मिली. बाजार में जारी इस उठापटक में ब्रोकरेज हाउस HSBC का जोमैटो (Zomato) पर भरोसा बना हुआ है. ब्रोकरेज ने मल्‍टीबैगर स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस में 23 फीसदी का इजाफा किया है. शेयर में बीते एक साल के दौरान करीब 190 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 

Zomato: ₹200 टच करेगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस HSBC ने Zomato पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 163 से बढ़ाकर 200 कर दिया है. 11 मार्च 2024 को शेयर का भाव 155 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 20-30 फीसदी उछल सकता है. मंगलवार को स्‍टॉक में बढ़त के साथ 156.80 पर खुला. दोपहर 12.10 बजे तक के सेशन में स्‍टॉक ने 157.70 का हाई और 152.20 का लो बनाया. 

Zomato: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

HSBC का कहना है कि कंपनी का क्विक कॉमर्स (ब्लिंकिट) बिजनेस से लॉन्‍ग टर्म में ऐड रेवेन्‍यू सपोर्ट बना रहेगा. भारत में डिजिटल खर्च का शेयर बढ़ने की उम्‍मीद है. इस प्‍लेटफॉर्म ब्लिंकिट को शेयर बढ़ाने में मदद मिलेगी. ब्लिंकिट का ऐड रेवेन्‍यू अगले 5 साल में भारत के डिजिटल विज्ञापन खर्च का 3% हो सकता है. जो करीब 5% EBITDA मार्जिन्‍स है. 

Zomato Share Price History: 1 साल में 190% रिटर्न

जोमैटो के शेयर (Zomato Share Price) में बीते एक साल में जबरदस्‍त रैली देखने को मिली है. सालभर में इस शेयर में 190 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल चुका है. वहीं, 6 महीने में यह शेयर 58 फीसदी, 3 महीने में 34 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. वहीं, इस साल अब तक शेयर में 25 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. जोमैटो का 52 वीक हाई 175.50 और लो 49 का है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.37 लाख करोड़ से ज्‍यादा रहा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परमर्श कर लें.)