शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बिकवाली दर्ज की गई. जियो-पॉलिटिकल टेंशन के चलते बाजार भयभीत है. बाजार के कमजोर सेंटीमेंट में ज्वैलरी कारोबार से जुड़ी कंपनी सेन्को गोल्ड (Senco Gold) का शेयर जबरदस्त तेजी दिखा रहा. स्टॉक 3 दिन में 30% का रिटर्न दे चुका है. एक्सचेंज पर भाव नए 52-वीक हाई पर है. खास बात ये है कि लिस्टिंग प्राइस से अब तक शेयर का भाव 2.3 गुना बढ़ गया है. शेयर को मजबूत Q4 अपडेट का भी फायदा मिल रहा. आगे शेयर को लेकर दमदार अनुमान है.

शेयर में जारी रहेगी जोरदार तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू ब्रोकरेज फर्म Emkay ने Senco Gold के लिए बुलिश रेटिंग दी है. साथ ही शेयर पर टारगेट को 925 रुपए से बढ़कर 1100 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक पीयर्स के मुकाबले कंपनी का SSSG ग्रोथ बेहतर है.

स्टॉक में रन-अप के बावजूद कम्पीटिशर्स के मुकाबले सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है. साथ ही Studded Mix का आय में 20% हिस्सा होने का अनुमान है. FY24-26 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 23-27% के CAGR पर बढ़ने का भी अनुमान है.

Q4 में दमदार प्रदर्शन से जोश

Senco gold के स्टॉक में 3 दिन में 30% की तेजी देखने को मिली है. BSE पर शेयर साल के हाई 1,065.65 रुपए तक भी पहुंचा जबकि इश्यू प्राइस 317 रुपए था. शेयर में जोश Q4 बिजनेस अपडेट के चलते है. मार्च तिमाही में कंपनी की आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 39% से बढ़ी है. इस दौरान 4 शोरूम भी खोले हैं, जिससे कुल शोरूम की संख्या बढ़कर 159 हो गई है.  

Q4 में सेन्को गोल्ड की SSSG ग्रोथ 23% रही. कंपनी ने Q1FY25 के लिए भी पॉजिटिव आउटलुक दिया है. क्योंकि कंपनी को Ugadi, बैशाखी, अक्षय तृतीया और शादियों के सीजन शुरू होने से मांग बढ़ने का फायदा मिलेगा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)