NBCC Share Price: सरकारी मल्टीबैगर Stock NBCC में शुक्रवार (9 अगस्त) को दमदार तेजी दिखाई दे रही है. दरअसल, कंपनी को 15,000 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जिसके बाद इसके शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई. स्टॉक इंट्राडे में लगभग 12% चढ़ गया और 187 रुपये के हाई पर पहुंच गया. कल ये स्टॉक 169 रुपये पर बंद हुआ था. 

NBCC को मिला ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी NBCC को श्रीनगर में 406 एकड़ की सैटेलाइट टाउनशिप विकसित करने की 15,000 करोड़ रुपये की परियोजना का ठेका मिला है.

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसे यह ठेका श्रीनगर विकास प्राधिकरण से मिला है. इसके तहत जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बेमिना में 406 एकड़ में सैटेलाइट टाउनशिप का विकास करना होगा. इस परियोजना की लागत 15,000 करोड़ रुपये है. एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट व्यवसाय में है.

NBCC Share Price History

स्टॉक के लिहाज से NBCC ने दमदार प्रदर्शन दिखाया है. इसमें निवेशकों को जबरदस्त कमाई हुई है. पिछले 5 दिनों में ये 8% चढ़ा है. 1 महीने में इसमें कुछ खास तेजी नहीं रही है, लेकिन पिछले 6 महीनों में इसने लगभग 24% का रिटर्न दिया है. लेकिन अगर इस साल में अबतक की बात करें तो शेयर का प्रदर्शन दमदार रहा है. 1 जनवरी से 9 अगस्त, 2024 तक स्टॉक 123% का दमदार रिटर्न दे चुका है. वहीं, पिछले 1 साल में इसमें 275% की तेजी आई है. पिछले 5 सालों में 429% तो लिस्टिंग के बाद से अबतक ये 2,801% की तेजी दिखा चुका है.