Defence Stock to Buy: डिफेंस एंड एयरोस्‍पेस की स्‍मॉलकैप कंपनी एस्‍ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्‍ट्स (Astra Microwave Products) के स्‍टॉक्‍स में जबरदस्‍त तेजी का मूवमेंट बन रहा है. निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा शेयर एक बार फिर जोरदार तेजी दिखाने को तैयार है. कंपनी को हाल ही में Defence PSU भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (BEL) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. जबरदस्‍त ऑर्डर बुक के दम पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने एस्‍ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्‍ट्स (AMP) पर खरीदारी की सलाह दी है. सालभर में यह शेयर निवेशकों को करीब 180 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है. 

Astra Microwave: ₹800 का लेवल करेगा टच 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने एस्‍ट्रा माइक्रोवेव (AMP) पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 800 रुपये रखा है. 2 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 0.82 फीसदी गिरावट के साथ 622 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर करीब 29 फीसदी की जोरदार तेजी दिखा सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 180 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 6 महीने में स्‍टॉक का रिटर्न 45 फीसदी रहा है. जबकि इस साल अब तक शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. 

Astra Microwave: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि स्‍मॉलकैप डिफेंस कंपनी का आउटलुक बड़े ऑर्डर के दम पर दमदार नजर आ रहा है. हाल ही में एस्‍ट्रा माइक्रोवेव को सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (BEL) से 386 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर के अंतर्गत कंपनी को मीडियम पावर रडार (MPR) के लिए सब-सिस्‍टम्‍स की सप्‍लाई करनी है. यह ऑर्डर अगले 3 साल में पूरा करना है.

ब्रोकरेज का मानना है कि यह ऑर्डर काफी अहम है. यह कंपनी को मिले अब तक के बड़े ऑर्डर में से एक है. इसके अलावा एग्‍जीक्‍यूशन शॉर्ट-टर्म का है. इससे अगले तीन साल तक हर साल 130-140 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू आएगा. यह FY24E के रेवेन्‍यू का 15-16 फीसदी के बराबर है. चूंकि यह घरेलू डिफेंस ऑर्डर है. इसलिए इसमें मार्जिन्‍स बेहतर रहने की उम्‍मीद है. कंपनी को नियर टर्म में ऐसे और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)