अच्छे फंडामेंटल वाले ये 5 शेयर मुनाफे से भरेंगे जेब, ब्रोकरेज ने 1 साल के लिए दी BUY की सलाह
Motilal Oswal top 5 Stocks for 1 year: Motilal Oswal ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों Ambuja Cement, HDFC Life, Varun Beverages, Power grid, Titan पर BUY की सलाह दी है.
Motilal Oswal top 5 Stocks for 1 year: ग्लोबल सेंटीमेंट्स का घरेलू शेयर बाजारों पर सोमवार (30 सितंबर) को असर देखने को मिलेगा. उतार-चढ़ाव वाले बाजार के बीच निवेशकों के लिए कुछ स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म खरीदारी का मौका है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों Ambuja Cement, HDFC Life, Varun Beverages, Power grid, Titan पर BUY की सलाह दी है. इनमें निवेशकों को अगले एक साल में 26 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Ambuja Cement
Ambuja Cement पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 800 है. 27 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 632 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 26 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है.
HDFC Life
HDFC Life पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 900 है. 27 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 733 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 23 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है.
Varun Beverages
Varun Beverages पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 740 है. 27 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 610 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 21 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है.
Power grid
Power grid पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 425 है. 27 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 354 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 20 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है.
Titan
Titan पर Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 4150 है. 27 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 3816 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक 9 फीसदी अपसाइड दिखा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)