गिरावट वाले बाजार में ये IT Stock कराएगा मुनाफा, 2-3 दिन के लिए ब्रोकरेज ने दिया टारगेट
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने आईटी कंपनी Mphasis को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Stock to Buy: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बावजूद कमजोर नतीजों के चलते भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार (18 अक्टूबर) भारी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. बाजार में इस उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने आईटी कंपनी Mphasis को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को फिर गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 80,600 के आसपास चल रहा था. निफ्टी 80 अंकों की गिरावट के साथ 24,675 के आसपास फिसला था. फिर यहां से इंडेक्स में करीब 130 अंकों की गिरावट आ गई. निफ्टी बैंक हरे निशान में खुलता दिखाई दिया था. बाजार खुलने पर इसमें करीब 400 अंकों का नुकसान था, लेकिन फिर इंडेक्स 600 अंकों के नुकसान पर चल रहा था.
Mphasis: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Mphasis को टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक में अगले 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह है. शेयर के लिए लक्ष्य 3300 रुपये है. 17 अक्टूबर 2024 को शेयर 3080 पर बंद हुआ. इस तरह शेयर आगे करीब 7-8 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Mphasis: 1 हफ्ते में 7% भागा स्टॉक
कमजोर बाजार में शुक्रवार को Mphasis में कमजोर शुरुआत हुई. खुलते ही शेयर लाल निशान में आ गया. स्टॉक बीते 1 महीने में 2 फीसदी बढ़ा है. वहीं, शेयर ने बीते 3 महीने में 8 फीसदी और 6 महीने में 30 फीसदी की तेजी दिखाई है. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 7 फीसदी की तेजी दिखाई है. शेयर में 1 साल का रिटर्न 35 फीसदी और 2024 में अबतक 12 फीसदी रहा है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 3,186.95 और लो 2,068.45 है. कंपनी का मार्केट कैप 57,938 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)