Stocks to Buy: कमजोर बाजार में चुनिंदा शेयरों में कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते मूवमेंट देखने को मिल रहा है.  इनमें एक शेयर ऑटोमोबाइल्‍स स्‍पेस से संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) है. ऑटो कम्‍पोनेंट्स बनाने वाली कंपनी ने हाल में नॉन-ऑटो सेक्‍टर्स जैसेकि एयरोस्‍पेस और मेडिकल डोमेन से जुड़े कई अहम अधिग्रहण सौदे किए हैं. इसके चलते ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि नॉन-ऑटो बिजनेस में डायवर्सिफिकेशन और इंडस्‍ट्री में रिकवरी का फायदा संवर्धन मदरसन को आने वाले समय में होगा. 

Samvardhana Motherson: ₹115 का लेवल टच करेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने संवर्धन मदरसन पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्ररइस 115 रुपये रखा है. 23 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 92.80 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में इस स्‍टॉक में 50 फीसदी का रिटर्न मिल गया है. 2023 में अब तक शेयर करीब 30 फीसदी की तेजी है. 25 अक्‍टूबर 2023 को संवर्धन मदरसन के शेयर में दबाव दिखा और मामूली गिरावट के साथ 94.20 पर कारोबार शुरू हुआ. 

Samvardhana Motherson: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि संवर्धन मदरस ने नॉन ऑटो बिजनेस में फ्रांसीसी कंनी ADI ग्रुप में 100 फीसदी स्‍टेक खरीदने का सौदा किया है. यह ग्रुप एयरक्रॉफ्ट इंजन और मेडिकल डिवाइसेस की मैन्‍युफैक्‍चरिंग करती है. ADI का CY22 में रेवेन्‍यू 129 मिलियन यूरो, EBITDA9.5 मिलियन यूरो और 1HCY23 में रेवेन्‍यू 74 मिलियन यूरो व EBITDA 6.4 मिलियन यूरो रहा. कंपनी लगातार अपने नॉन-कोर बिजनेस में एक्‍वीजिशन कर रही है. यह कंपनी के विजन 2025 को दिखाता है. मदरसन ने एयरोस्‍पेस सेगमेंट (AD Industries, Cirma, SMAST और CIM Tools) में चार एक्‍वीजिशन किए हैं. 

ब्रोकरेज का कहना है, मदसरन संवर्धन को इंडस्‍ट्री में रिकवरी का सपोर्ट मिलेगा. सप्‍लाई बेहतर होने और लागत की चुनौतियां का होने से सपेार्ट मिलेगा. कंपनी की मजबूत ग्रोथ और बैलेंस शीट को मजबूती मिलेगी. यह शेयर 22.1x/19.3x FY24E/FY25E consolidated EPS पर ट्रेड कर रहा है. शेयर पर 115 रुपये (premised on Sep’25E SoTP) के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें