Stocks to BUY: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच अब निवेशकों की नजर उन अच्छे सेक्टरों पर है, जहां अच्छे ग्रोथ की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ऐसा ही एक सेक्टर चुना है, जिसका आउटलुक पॉजिटिव है और वो है ज्वैलरी सेक्टर. ब्रोकरेज ने सेक्टर के 2 Stocks पर कवरेज भी इनीशिएट की है. साथ ही BUY की रेटिंग के साथ इनपर अच्छा टारगेट भी दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Motilal Oswal Jewelry सेक्टर पर काफी बुलिश हैं. इनका कहना है कि बढ़ते फॉर्मलाइजेशन से सेक्टर का आउटलुक पॉजिटिव दिख रहा है. कुल ज्वैलरी मार्केट का 36-38% अब आर्गनाइज्ड मार्केट है, जो FY19 में सिर्फ 22% था. ऑर्गेनाइज्ड मार्केट में FY19-24 में 18-19% Revenue CAGR रहा.

इन शेयरों में शुरू किया कवरेज

MOFSL ने Kalyan Jewellers और Senco Gold पर कवरेज की शुरुआत की है. इन्होंने KALYAN पर BUY रेटिंग के साथ लक्ष्य 525 रुपये का रखा है. अभी ये स्टॉक 426 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इस कंपनी की खास बात ये है कि ये भारत में सबसे बड़ी ज्वैलरी रिटेल चेन में से एक है. असेट लाइट फ्रैंचाइजी मॉडल है. मजबूत कैशफ्लो से कंपनी कर्ज आने वाले दो सालों में पूरा भर देगी.  FY24-26E में रेवेन्यू 29%, EBITDA 26% पर और PAT 41% ग्रोथ का अनुमान है. 

Senco Gold पर BUY रेटिंग के साथ लक्ष्य 1300 रुपये का दिया है. अभी ये काउंटर 1,031 रुपये के आसपास चल रहा है. ऑर्गेनाइज्ड रिटेल ज्वैलरी मार्केट में एक मजबूत प्लेयर है. ये कंपनी पूर्वी भारत में ज्वैलरी चेन में सबसे बड़ा प्लेयर. पूर्वी भारत के साथ-साथ पूरे देश में स्टोर खोल रखे हैं. MOFSL ने FY24-26E में रेवेन्यू में 19%, EBITDA में 20% और PAT में 26% की ग्रोथ का अनुमान है.

इसके अलावा Tata Group की ज्वैलरी और फैशन एक्सेसरीज चेन Titan पर ब्रोकरेज ने BUY की रेटिंग को बरकरार रखते हुए 4,150 रुपये का लक्ष्य दिया है. FY24-26E में कंपनी के रेवेन्यू में 17%, EBITDA में 20% और PAT में 25% की ग्रोथ का अनुमान जताया गया है.