Motilal Oswal के 5 पसंदीदा शेयर, पोर्टफोलियों में रख लें; 1 साल में मिल सकता है 24% तक रिटर्न
Motilal Oswal 5 Top Fundamental Pick: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 5 दिग्गज शेयरों HDFC Bank, ONGC, Dalmia Bharat, ITC, L&T को फंडामेंटल पिक बनाया है. इन शेयरों में अगले 1 साल 24 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Motilal Oswal 5 Top Fundamental Pick: शेयर बाजार में तेजी के बीच लंबी अवधि के लिए निवेश अच्छा ऑप्शन है. नतीजों और कॉरपोरेट अपडेट के दम पर चुनिंदा शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 5 दिग्गज शेयरों HDFC Bank, ONGC, Dalmia Bharat, ITC, L&T को फंडामेंटल पिक बनाया है. इन शेयरों में अगले 1 साल 24 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
HDFC Bank
HDFC Bank को ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है. टारगेट 1950 रुपये दिया है. 14 जून 2024 को शेयर का भाव 1595 रुपये था. मौजूदा भाव से शेयर 22 फीसदी और उछल सकता है.
ONGC
ONGC को ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है. टारगेट 340 रुपये दिया है. 14 जून 2024 को शेयर का भाव 275 रुपये था. मौजूदा भाव से शेयर 24 फीसदी और उछल सकता है.
Dalmia Bharat
Dalmia Bharat को ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है. टारगेट 2300 रुपये दिया है. 14 जून 2024 को शेयर का भाव 1886 रुपये था. मौजूदा भाव से शेयर 22 फीसदी और उछल सकता है.
ITC
ITC को ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है. टारगेट 515 रुपये दिया है. 14 जून 2024 को शेयर का भाव 431 रुपये था. मौजूदा भाव से शेयर 19 फीसदी और उछल सकता है.
L&T
L&T को ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है. टारगेट 4400 रुपये दिया है. 14 जून 2024 को शेयर का भाव 3681 रुपये था. मौजूदा भाव से शेयर 20 फीसदी और उछल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)