शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन सपाट कारोबार दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में बाजार में खबरों के दम पर चुनिंदा शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. इसके इतर अगर आप कमाई की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. इस हफ्ते 2 कंपनियों ने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है, जो कि ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners Bonus Share) और  मदरसन सूमी वियरिंग इंडिया (Motherson Sumi Wiring India) हैं. शेयरहोल्डर्स के लिए यह हफ्ता काफी अहम हैं, क्योंकि दोनों कंपनियों के शेयर एक्स-बोनस से पहले ट्रेड करेंगे.

कमाई का डबल डोज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ईजी ट्रिप प्लानर्स शेयरहोल्डर्स को हर 1 शेयर पर 3 शेयर देगा. मदरसन सूमी वायरिंग के हर 2 शेयर पर 5 शेयर इश्यू होंगे, जबकि मोदीज नवनिर्माण के हर शेयर पर 3 शेयर मिलेंगे. 

Easy Trip Planners Bonus Share

रिकॉर्ड डेट        22 नवंबर

बोनस शेयर        3:1

शेयर भाव        392.95 रुपए

बता दें कि मिडकैप कैटेगरी की कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स देश की दिग्गज ट्रैवल एजेंसी है. सेक्टर में कंपनी का EaseMyTrip ब्रांड काफी फेमस है. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा है कि शेयर स्प्लिट और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 22 नवंबर होगा.   केवल 2022 में अबतक करीब 50 फीसदी तक चढ़ चुका है.

नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक मदरसन सूमी वियरिंग इंडिया कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को प्रति 2 शेयर पर 5 शेयर देने का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर तय किया है.  जबकि एक्स-डेट 16 नवंबर यानी बुधवार को है. वियरिंग बनाने वाली कंपनी 2022 में अबतक 38 फीसदी तक का रिटर्न दे चुकी है.

Motherson Sumi Wiring India Bonus Share

रिकॉर्ड डेट        17 नवंबर

बोनस शेयर        5:2

शेयर भाव        60.90 रुपए

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें