Banking Stocks: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है. ग्लोबल बाजारों में गिरावट के चलते आज बेंचमार्क इंडेक्सेस पर नुकसान दिख रहा है. इस बीच दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley की ओर से Banking Stocks पर एक रिपोर्ट आई है, जिसमें सबसे अहम बैंकिंग शेयरों पर टारगेट प्राइस में कटौती करना है. ब्रोकरेज ने कहा कि अब बैंकिंग शेयरों में सेलेक्टिव होने का टाइम है.

Morgan Stanley on Banks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारी बैंकों और मीडियम साइज के निजी बैंकों से बड़े प्राइवेट बैंकों की ओर शिफ्ट होना चाहिए. सरकारी बैंकों में ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी में बड़ा ट्रेड ऑफ दिख रहा है. अगले कुछ सालों में मार्जिन और असेट क्वालिटी नॉर्मल होगी. बड़े निजी बैंक ज्यादा अच्छा करेंगे और हायर रिलेटिव वैल्युएशंस दिखेंगे. मीडियम साइज के निजी बैंकों में इस साइकल में ज्यादा ढांचागत चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उनके सामने तगड़ा कॉम्प्टिशन है.

किन बैंकों पर टारगेट प्राइस में आई कटौती

Morgan Stanley ने Federal Bank को Equalweight से डाउनग्रेड करके Underweight कर दिया है और टारगेट प्राइस को 200 से घटाकर 185 कर दिया है. ICICI Bank पर Overweight की रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को 1500 से घटाकर 1465 कर दिया है.

HDFC Bank पर overweight की रेटिंग बरकरार है, इसमें टारगेट प्राइस को 1900 से घटाकर 1850 पर कर दिया है. IndusInd Bank पर ओवरवेट की रेटिंग बनी हुई है, लेकिन टारगेट प्राइस को 1780 से घटाकर 1690 कर दिया गया है. SBI पर भी टारगेट कट आया है, ये 845 से घटाकर 800 कर दिया गया है. हालांकि, इसपर रेटिंग Equalweight की आई है. Axis Bank पर भी ब्रोकरेज ओवरवेट है, लेकिन टारगेट प्राइस को 1500 से घटाकर 1445 पर कर दिया है.

AU Small Finance Bank पर ओवरवेट की रेटिंग मेंटेन करते हुए इसपर टारगेट प्राइस को 850 से घटाकर 780 कर दिया गया है. आखिर में ब्रोकरेज ने RBL Bank पर Underweight की रेटिंग आई है, टारगेट प्राइस 260 से घटाकर 210 पर कर दिया है.