मजबूत ग्लोबल संकेतों और FIIs की खरीदारी के दम पर बाजार में जोरदार खरीदारी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स 2-2 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में एक सेक्टर है जो खबरों के चलते फोकस में है. 5G लॉन्च के चलते टेलीकॉम सेक्टर को लेकर ब्रोकरेज भी सेक्टर पर बुलिश हैं. 

भारती एयरटेल पर खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने टेलीकॉम सेक्टर में भारती एयरटेल पर खरीदारी की राय दी है. शेयर कल की क्लोजिंग से करीब 13 फीसदी भाग सकता है. हालांकि, बाजार में जोरदार तेजी के बावजूद शेयर हल्की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. शेयर कल 803 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. MOFSL के मुताबिक शेयर 910 रुपए तक के स्तर को छू सकता है.

मैनेजमेंट का फोकस ARPU सुधारने पर

रिपोर्ट के मुताबिक भारती एयरटेल ने देश के 8 शहरों 5G सर्विसेज शुरू कर दी है. कंपनी ने कहा है कि मार्च 2024 तक पूरे देश में 5G सर्विसेज शुरू कर देगी. कंपनी का मैनेजमेंट ARPU सुधारने पर फोकस कर रहा है. इसे निकट अवधि में 200 रुपए और लंबी अवधि में 300 रुपए तक करने की योजना है. फिलहाल कंपनी का ARPU 183 रुपए ही है. वैल्युएशन के लिहाज पॉजिटिव ग्रोथ की उम्मीद है. ऑपरेटिंग लेवरेज के चलते 50 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ का अनुमान है. 

बता दें कि 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5G सर्विसेज की शुरूआत की. देश के 8 शहरों में भारती एयरटेल की 5G सर्विसेज शुरू हो गई हैं. जबकि देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो दिसंबर 2023 तक देशभर में 5G सर्विसेज शुरू करेगी.