Miniratna PSU स्टॉक में कमाई का तगड़ा मौका, बड़े ऑर्डर के बाद BUY की सलाह, 1 साल में 75% मिला रिटर्न
Miniratna PSU Stocks to Buy: दमदार ऑर्डर बुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (antique stock broking) ने RITES की रेटिंग अपग्रेड कर BUY की है. बीते एक साल में शेयर करीब 75 फीसदी उछल चुका है.
Miniratna PSU Stocks to Buy: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की मिनीरत्न PSU कंपनी RITES लिमिटेड के स्टॉक पर मूवमेंट देखा जा रहा है. शेयर में शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला. कंपनी के पास दमदार एक्सपोर्ट ऑर्डर हैं. दमदार ऑर्डर बुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (antique stock broking) ने RITES की रेटिंग अपग्रेड कर BUY की है. बीते एक साल में शेयर करीब 75 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
RITES: ₹621 होगा नया टारगेट
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने 'मिनीरत्न' PSU के स्टॉक पर रेटिंग अपग्रेड कर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 621 रुपये रखा है. 13 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 524 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर करीब 18 फीसदी और उछल सकता है. बीते एक साल में अब तक शेयर का रिटर्न 75 फीसदी से ज्यादा रहा है. 1974 में बनी यह सरकारी कंपनी रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है. यह ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और उसेस जुड़ी तकनीक में इंजीनियरिंग एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज उपलब्ध कराती है.
RITES: क्यों बुलिश है ब्रोकरेज
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सरकारी कंपनी के ऑर्डर बुक और बेहतर आउटलुक को देखते हुए स्टॉक पर रेटिंग अपग्रेड की है. ब्रोकरेज ने 3 अहम फैक्टर बताए हैं. RITE अपने जीरो एक्सपोर्ट बैकलॉग में जिंबॉम्ब्वे से 850 करोड़ और मोजाम्बिक से 500 करोड़ रुपये के ऑर्डर जुड़े हैं. इससे FY26E तक स्टैबेबिलिटी बनी रहने की उम्मीद है.
दूसरा, RITE मिनिमम 500 करोड़ रुपये ऑर्डर के साथ कंपनी आगे एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल करने में जुटी है. तीसरा, 2700-5700 करोड़ रुपय का बैकलॉग बना हुआ है. इससे कंपनी की सालाना ग्रोथ स्टेबल रहेगी. ब्रोकरेज ने 1HFY26 के लिए 25x PE (15% discount to BSE CG index) EPS रखा है और स्टॉक पर 621 के टारगेट प्राइस के साथ रेटिंग अपग्रेड की है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें