Miniratna PSU शेयर में बनेगा मोटा पैसा, BUY का अच्छा मौका; 6 महीने में ही मिला 100% रिटर्न
Miniratna PSU Stock: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की एग्रेसिव वॉल्यूम ग्रोथ डिलिवरी से ग्रोथ को रफ्तार मिलने की उम्मीद है. PSU सेक्टर के Small Cap Stock (मॉयल) ने 2023 में जबरदस्त तेजी दिखाई है. बीते 6 महीने में शेयर ने निवेशकों की वेल्थ डबल कर दी है.
Miniratna PSU Stock: मैंगनीज ओर खनन करने वाली Miniratna PSU कंपनी मॉयल (MOIL) का शेयर शानदार कमाई कराने को तैयार है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने मैनजमेंट मीट अपडेट जारी करते हुए मॉयल के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की एग्रेसिव वॉल्यूम ग्रोथ डिलिवरी से ग्रोथ को रफ्तार मिलने की उम्मीद है. PSU सेक्टर के Small Cap Stock (मॉयल) ने 2023 में जबरदस्त तेजी दिखाई है. बीते 6 महीने में शेयर ने निवेशकों की वेल्थ डबल कर दी है.
MOIL: ₹334 अगला टारगेट
ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने मॉयल के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 334 रुपये रखा है. 15 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 309 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में 8-9 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 100 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. 2023 में अब तक शेयर 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.
मॉयल लिमिटेड, स्टील मंत्रालय के अधीन मिनीरत्न शेड्यूल-ए सार्वजनिक उपक्रम है. इसकी स्थापना 1962 में मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड के रूप में हुई थी. वित्तीय वर्ष 2010-11 के दौरान कंपनी का नाम मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड से परिवर्तित कर मॉयल लिमिटेड रखा गया.
MOIL: क्या है ब्रोकरेज का नजरिया
ब्रोकरेज हाउस ने मॉयल के गुमगांव माइन का 14 दिसंबर 2023 को विजिट किया अज्ञैर कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट से उनकी स्ट्रैटेजी पर बातचीत की. ब्रोकरेज ने बताया कि मॉयल के पास 101.4 MT मैंगनीज ओर रिजर्व और रिसोर्सेस का एक्सेस है. यह कुल भारतीय रिजर्व का 20 फीसदी है. अभी कंपनी का भारत के सालाना मैंगनीज ओर प्रोडक्शन में 45 फीसदी हिस्सेदारी है.
साल 2030 तक भारतीय मैंगनीज ओर डिमांड तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. यह अगले 7 साल में मौजूदा 7 mtpa से बढ़कर 11 mtpa हो सकती है. यह नेशनल स्टील पॉजिसी के अंतर्गत निर्धारित 300 MT स्टील क्षमता के लक्ष्य के मुताबिक है. बता दें, प्रति टन स्टील के लिए 30 किलो मैंगनीज ओर की जरूरत पड़ती है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी प्रोडक्शन प्रति सेल्स ग्रोथ बढ़ा रही है. चिलका और डोंगरी बुजुर्ग माइन्स का प्रोडक्शन कंपनी की फ्लैगशिप बालाघाट माइन के बराबर हो गया है. FY26 में करीब 2.5 MT प्रोडक्शन का लक्ष्य है, जोकि FY23 के 1.3 MT से करीब डबल है. ब्रोकरेज ने हायर वॉल्यूम ग्रोथ, प्रोडक्शन कॉस्ट में नरमी की संभावनों को देखते हुए स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 297 से बढ़ाकर 334 रुपये किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)