4 हफ्तों के लिए खरीदें इस Miniratna Company का स्टॉक, ₹358 पर जाएगा भाव
Miniratna Company: शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है. इस तेजी के बाजार में अगले 4-5 हफ्तों के लिए ब्रोकरेज ने सरकारी कंपनी Hindustan Copper के शेयर में खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट डीटेल.
Miniratna Company: मिनिरत्न कंपनी हिंदुस्तॉन कॉपर के शेयर में पिछले कुछ समय से लगातार तेजी देखी जा रही है. यह शेयर अपट्रेंड में है और सितंबर के महीने में इस स्टॉक ने ज्यादातर पॉजिटिव रिटर्न दिया है. फिलहाल यह 330 रुपए (Hindustan Copper Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में अगले 4-5 हफ्तों के लिए खरीद की सलाह दी है.
Hindustan Copper Share Price Target
ब्रोकरेज ने कहा कि टेक्निकल चार्ट पर शेयर में बुलिश ब्रेकआउट मिला है. ऐसे में 325 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. पहला टारगेट 340 रुपए का और दूसरा टारगेट 358 रुपए का बनता है. 22 मई को स्टॉक ने 415 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. 52 हफ्तों का निचला स्तर 135 रुपए का है जो इसने अक्टूबर 2023 में बनाया था. 12 सितंबर से लगातार यह शेयर तेजी के साथ बंद हो रहा है. बीच में केवल 1 दिन के लिए यह लाल निशान में बंद हुआ था.
Hindustan Copper के वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल
टेक्निकल ऐनासिसिस की बात करें तो इस मिनिरत्न कंपनी के स्टॉक में ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट मिला है. शेयर अपट्रेंड में है. वॉल्यूम का सपोर्ट मिल रहा है. इसका पहला टारगेट 340 रुपए पर है. इस स्तर को पार करने के बाद यह 358 रुपए की तरफ मूव करेगा. क्लोजिंग बेसिस पर 303 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पिछले दो कारोबारी सत्रों में वॉल्यूम में मल्टी फोल्ड जंप देखा गया है.