शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. इसमें चुनिंदा स्टॉक भी आउटपरफॉर्म कर रहे. खासकर PSU सेक्टर के शेयरों में तगड़ा एक्शन है. ऐसा ही एक शेयर SJVN, जोकि 6 महीने में 125 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. पावर सेक्टर के शेयर को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इसके चलते स्टॉक में एक बार फिर तेजी दर्ज की जा रही.

Mini Ratna PSU Stock को लेकर खबर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SJVN को Gujarat Urja Vikas Nigam Limited में 100 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी की सब्सिडियरी SJVN Green Energy Limited इस प्रोजेक्ट को 550 करोड़ रुपए में डेवलप करेगी.  PP साइन करने के 18 महीने में प्रोजेक्ट शुरू होगा.  SGEL और GUVNL के बीच 25 साल का PPA होगा. इस प्रोजेक्ट के बाद कंपनी की सोलर और विंड एनर्जी की क्षमता 5090.5 MW हुई. फिलहाल 179 .5 MW ही चालू है.

6 महीने में पैसा किया डबल

SJVN ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. केवल 6 महीने की अवधि में शेयर का भाव 125 फीसदी बढ़ा है, जिसके चलते निवेशकों की रकम डबल हो गया है. सालभर में शेयर ने 168 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है. शेयर 5 साल की अवधि में 270 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर 52-वीक हाई 100.40 रुपए है, जोकि 15 दिसंबर को बना. BSE पर लिस्टेड कंपनी का कुल मार्केट कैप 36500 करोड़ रुपए है.