Mindtree Stock Price: आईटी कंपनी माइंडट्री लिमिटेड (Mindtree Ltd) के शेयर में शुक्रवार (14 अक्टूबर 2022) को शानदार तेजी दर्ज की गई. BSE पर शेयर 3.75 फीसदी चढ़कर 3448.25 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शेयर में तेजी दूसरी तिमाही में आईटी कंपनी के बेहतर नतीजे की वजह से आई है. सितंबर तिमाही के नतीजे के बाद शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज की मिलीजुली राय है. हालांकि, अधिकांश ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाया है.

Mindtree- कैसे रहे Q2 नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त वर्ष 2022-23 की सितंबर तिमाही में माइंडट्री के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 7.8 फीसदी बढ़कर 509 करोड़ रुपये हो गया. वहीं रेवेन्‍यू भी 8.9% उछलकर 3400 करोड़ रुपये रहा. डॉलर के टर्म में रेवेन्‍यू 5.7 फीसदी बढ़कर 42.1 करोड़ डॉलर हो गया. हालांकि मार्जिन में हल्की गिरावट आई है. मार्जिन 19.2 फीसदी घटकर 19.1 फीसदी रही.

Mindtree- ग्लोबल ब्रोकरेज की राय

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने Mindtree के शेयर में Equalweight की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 3150 रुपये से बढ़ाकर 3400 रुपये किया. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. डील में मजबूत दिखी. सॉलिड मार्जिन निष्पादन पॉजिटिव थे. वॉलेटाइल मैक्रो एनवायरनमेंट में रिस्क रिवॉर्ड को बैलेंस बनाता है. ब्रोकरेज ने  रेवेन्यू अनुमान 2.1-3.8% और मार्जिन 41-69 बीपीएस बढ़ाए. FY23-25 की तुलना में EPS में 2.7-7.5% की बढ़ोतरी हुई.

ब्रोकिंग फर्म UBS ने आईटी कंपनी माइंडट्री लिमिटेड के स्टॉक में 'Sell' की रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने प्रति शेयर टारगेट 2950 रुपये का रखा है. उसने कहा, दूसरी तिमाही के नतीज से मार्केट का विश्वास बढ़ा. TCV मजबूत बनी हुई है. कुछ सेक्टर्स में ग्राहक के फैसले को धीमा करने से सावधानी बरती जा सकती है. इसके बावजूद स्टॉक के नियर टर्म में पॉजिटिव रहने की उम्मीद है.

ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने Mindtree पर अंडरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस 2900 रुपये बढ़ाकर 3000 रुपये किया है. मजबूत प्रिंट लेकिन आउटलुक सतर्क है. मर्जर पर नजर रहेगी. BFSI, ट्रैवल और टेक एंड कम्युनिकेशंस में बिजनेस से CC QQ ग्रोथ 7.2%. सालाना आधार पर डील में 44% की मजबूती आई. संभावित मैक्रो स्लोडाउन की चिंता की वजह से UW बने रहेंगे.

ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा (Nomura) ने आईटी कंपनी माइंडट्री के स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3000 रुपये बढ़ाकर 3170 रुपये रखा. ब्रोकरेज ने कहा, मार्जिन स्टैबिलिटी के साथ तेजी का रुझान है. मजबूत डील बुकिंग, फिलहाल सभी की नजर मर्जर पर है. 2Q ने सभी पैरामीटर्स को मात दिया है. रिटेल वर्टिकल में e=weakness को देखते हुए रेवेन्यू परफॉर्मंस मजबूत बना हुआ है. FY23F में 19.2% के EBIT मार्जिन का अनुमान

(+60bp q-q).

(डिस्‍क्‍लेमर: स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये ज़ी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)