Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी है. बाजार के लिए चारों तरफ से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. मिडकैप इंडेक्स की रैली करीब एक महीने से जारी है. NIFTY Midcap 100 इंडेक्स में 1.3 फीसदी की तेजी रही. इस तेजी के बाजार में LKP सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने 3 क्वॉलिटी Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इन स्टॉक्स को लेकर निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

Firstsource Solution Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Firstsource Solution को चुना है. यह शेयर 181 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 185 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया. फेड पॉलिसी के बाद आईटी स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन है.  170 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 202 रुपए और दूसरा 210 रुपए का है.

RITES Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए Railway PSU Stock राइट्स लिमिटेड को चुना गया है. RITES Share 514 रुपए पर बंद हुआ. बीते एक हफ्ते में रेलवे स्टॉक्स में अच्छा एक्शन दिख रहा है. 475 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 575 रुपए और दूसरा 600 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह करीब 20 फीसदी ज्यादा है.

Zomato Share Price Target

शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Zomato Share को चुना है. यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 124 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक में फ्रेश मूवमेंट देखा जा रहा है. 118 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 136 रुपए और दूसरा 140 रुपए का दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)