शेयर बाजार पर भारी दबाव है. गुरुवार को सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक फिसला. मिडकैप में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई. NIFTY Midcap इंडेक्स में 1.3 फीसदी की कमजोरी आई. टेक्निकल आधार पर बाजार पर दबाव है. इस गिरावट के माहौल में अच्छे स्टॉक्स पर भी दबाव बना है. यहां किसी तरह का करेक्शन नए निवेशकों के लिए मौका लेकर आया है. JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता  ने 3 ऐसे ही बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है.

Titagarh Rail Systems  का आउटलुक जबरदस्त

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने प्राइवेट रेलवे स्टॉक टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को चुना है. यह शेयर 28 सितंबर को 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 794 रुपए (Titagarh Rail Systems Share Price) पर बंद हुआ.  दो दिनों की शानदार तेजी के बाद यह स्टॉक फिसला है. रेलवे के कैपेक्स का कंपनी को फायदा मिल रहा है. कंपनी क्षमता विस्तार पर फोकस कर रही है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. यह करेंट रेवेन्यू का करीब 4.5 गुना है. अगले दो सालों का रेवेन्यू CAGR ग्रोथ 42 फीसदी रहने का अनुमान है. नतीजन RoE जो अभी सिंगल डिजिट में है वह FY25 में 23-25% तक पहुंच सकता है.

Titagarh Rail Systems Share Price Target

लॉन्ग टर्म के लिए लिहाज से इसके लिए 950 रुपए का टारगेट दिया गया है. 780 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बन गया है. क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 20% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 868 रुपए है और लो 135 रुपए का है. 1 महीने से यह शेयर फ्लैट है. तीन महीने का रिटर्न 55 फीसदी, छह महीने में 70 फीसदी, इस साल अब तक 255 फीसदी, एक साल में 440  फीसदी और तीन साल में 1800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है.

KEI Industries Share Price Target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने KEI Industries को चुना है. यह शेयर 2660 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए टारगेट 3100 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 16 फीसदी ज्यादा है. केबल बनाने वाली यह दिग्गज कंपनी है. रीटेल बिजनेस का योगदान बढ़ रहा है जहां मार्जिन बेहतर है. 400 करोड़ के कैपेक्स का प्लान है. रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 25 फीसदी के करीब है. तीन महीने में यह शेयर 15 फीसदी, छह महीने में 57 फीसदी और इस साल अब तक 81 फीसदी उछला है.

Syrma SGS Share Price Target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने मिडकैप में Syrma SGS को चुना है. 7 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर गुरुवार को 598 रुपए पर बंद हुआ. 605 रुपए का नया हाई भी बनाया. इसके लिए 700 रुपए का टारगेट दिया है और 545 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना होगा. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले यह करीब 18-20 फीसदी ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें