Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार में रैली का दौर जारी है. मंगलवार (9 जुलाई) को बेंचमार्क इंडेक्स ने नई ऊंचाई को छुआ. लार्ज कैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुआ. रिकॉर्ड हाई बाजार में भी MOFSL के हेमांग जानी ने निवेश के लिए 2 मिडकैप स्टॉक्स चुने है. इनमें Restaurant Brands Asia और HCC शामिल हैं. निवेशकों को इनमें आगे 25 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

Restaurant Brands Asia Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MOFSL के हेमांग जानी ने लॉन्ग टर्म के लिए Restaurant Brands Asia में खरीदारी की सलाह दी है.  एक्सपर्ट ने शेयर का टारेगट 140 रुपये प्रति शेयर दिया है, 9 जुलाई को स्टॉक 2.23 फीसदी गिरकर 113.83 के स्तर बंद हुआ. करंट प्राइस से स्टॉक में आगे 23 फीसदी का उछाल आ सकता है. कंपनी का गाइडेंस मजबूत है. कंपनी के 700 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स हैं. मार्जिन 69 फीसदी है. कंपनी में एक बड़ा ब्लॉक डील हुआ है. प्रोमोटर एंटिटी ने सब्सटेंशियल स्टेक बेचे हैं. इस स्पेस में हम पॉजिटिव हैं. 

ये भी पढ़ें- 2 साल में 1650% रिटर्न! इस Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, बुधवार को शेयर पर रखें नजर

HCC Share Price Target

एक्सपर्ट ने पोजीशनल टर्म में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) में BUY की राय दी है. टारगेट प्राइस 60 रुपये प्रति शेयर दिया है. 9 जुलाई को स्टॉक 5.05 फीसदी बढ़कर 51.16 के स्तर पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 20 फीसदी तक रिटर्न मिल कता है. HCC एक स्मॉल कैप इंफ्रा कंपनी है. कंपनी का ऑर्डर बुक 10,500 करोड़ रुपये है. पाइप लाइन भी 46,000 करोड़ रुपये है. ट्रांसपोर्ट, हाइड्रो, न्यूक्लियर में बेहतर ग्रोथ दिख रहा है. इसमें 6 से 9 महीने के नजरिये से खरीदारी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 Stocks, 15 दिन में बरसेगा मुनाफा

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)