Midcap Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. निफ्टी भी नये शिखर पर पहुंच गया. मजबूत एफआईआई (FII) प्रवाह और आईटी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर वित्तीय नतीजों से भी बाजार को बढ़त मिल रही है. बाजार में रैली के बीच एक्सपर्ट्स ने निवेश के लिएए 6 मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें Ceat, NLC India, Sequent Scientific, Zaggle Prepaid, Genus Power, Latent View Analytics शामिल हैं.

Long Term- Sequent Scientific

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म के लिए फार्मा कंपनी Sequent Scientific में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि वीकली चार्ट में फॉलिंग ट्रेड लाइन का ब्रेक आउट देखने को मिला है. स्टॉक में कंसोलिडेश के बाद रिवर्सल बनते हुए दिखा है. स्टॉक पिछले हाई का ब्रेक आउट करते हुए देखने को मिला है. स्टॉक में 175-185 का उछला दिख सकता है. स्टॉप लॉस 128 का रखना है. सोमवार (15 जुलाई) को स्टॉक 6.09 फीसदी बढ़कर 145.35 के स्तर पर बंद हुआ है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 30 फीसदी की तेजी दिख सकती है.

ये भी पढ़ें- शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए 2 बेहतरीन स्टॉक, एक्सपर्ट से जानें टारगेट और स्टॉप लॉस

Positional Term- NLC India

राजेश पालविया ने पोजिशनल टर्म के लिए पावर जेनरेशन कंपनी NCL India में BUY की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक फरवरी 2024 के हाई को भी क्रॉस करता दिख रहा है. हमें लगता है स्टॉक यहां से अच्छा करता दिखेगा. 330 से 340 के अपसाइड टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है. स्टॉप लॉस 275 रखना है. 15 जुलाई को स्टॉक 6.66 फीसदी बढ़कर 297.75 के स्तर पर बंद हुआ है. इस भाव से शेय में आगे 15 फीसदी तक उछाल आ सकता है.

Short Term- CEAT Ltd

शार्ट टर्म पिक में राजेश पालिवाल ने टायर कंपनी सिएट लिमिटेड में खरीदारी की राय दी है. स्टॉक में पिछले दिनों हल्की मुनाफावसूली दिख रही है. टायर स्पेस में आज अच्छी खरीदारी दिखी है. स्टॉक का शॉर्ट टर्म टारगेट 2900 से 2950 रहेगा. स्टॉप 2740 रखना है. 15 जुलाई को स्टॉक 3.82 फीसदी बढ़कर 2725.10 के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से स्टॉक आगे 9 फीसदी तक चढ़ सकता है. 

ये भी पढ़ें- 6 महीने में 150% रिटर्न देने वाले Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, ऑल टाइम हाई पर स्टॉक, रखें नजर

शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप पिक किए हैं.  इनमें Zaggle Prepaid, Latent View Analytics और Genus Power शामिल हैं.   

Long Term- Zaggle Prepaid

विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म में निवेश के लिए Zaggle Prepaid में खरीदारी की राय दी है. शेयर का टारगेट 400 रुपये प्रति शेयर दिया है. 15 जुलाई को शेयर 2.62 फीसदी बढ़कर 309.40 के स्तर पर बंद हुआ. इस प्राइस से शेयर में आगे 30 फीसदी का उछाल दिख सकता है. यह आईटी कंपनी है. यह एक्सपेंस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर बनाती है. मोनोपॉली टाइप का बिजनेस है. कई सारे दिग्गज कॉरपोरेट्स इनके क्लाइंट में हैं. क्लाइंट्स में टाटा कैपिटल, आईनॉक्स, एनएसडीएल, वॉकहार्ट को सर्विस देती है. इसके प्लेटफॉर्म में 27 लाख यूजर्स हैं. Q1 में कंपनी ने 4 नए पीएसयू बैंक को जोड़ा है. अब यह कुल 14 बैंकों के लिए काम कर रहा है. AI एनेबल्ड इनका चैटबोट भी शुरू होने जा रहा है. हाल ही में इसने टोरेंट गैस के साथ एक फ्लीट लॉयल्टी प्रोग्राम का टाईअप किया है, जिससे कंपनी को 200 करोड़ रुपये के रेवेन्यू आने हैं. सरकार जिस तरह सरकार का फोकस डिजिटाइजेशन पर है, मुझे लगता है कि कंपनी का भविष्य काफी उज्जवल है. फंडामेंट बहुत ही मजबूत हैं.

Positional Term- Genus Power

विकास सेठी ने पोजिशनल टर्म के लिए Genus Power में BUY की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल टारगेट 400 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 345 रुपये रखना है. 15 जुलाई को स्टॉक 2.51 फीसदी बढ़कर 369.75 के स्तर पर बंद हुआ है. करंट प्राइस से स्टॉक 10 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है. 

स्मार्ट मीटर सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली दिग्गज कंपनी है. जिस तरह से पावर सेक्टर फोकस में है. आने वाले बजट से भी काफी उम्मीदे है. सरकार का टारगेट अगले 4 से 5 वर्षों में 25 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का है. पिछले 6 वर्षों में 1.10 करोड़ स्मार्ट मीटर लगे हैं. यह एक बहुत बड़ा अवसर है. फंडामेंटल्स भी बहुत मजबूत हैं. ये कंपनी गैस मीटर और वॉटर मीटर बनाती है. कंपनी के पास 21,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. मार्च तिमाही अच्छी था. 11 करोड़ रुपये का PAT रिपोर्ट किया था. पिछले साल मार्च तिमाही में 29 करोड़ रुपये का नुकसान था.  

Short Term- Latent View Analytics 

एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए स्मॉल कैप आईटी कंपनी Latent View Analytics में खरीदारी की राय दी है. शॉर्ट टर्म टारगेट 575 रुपये का है. स्टॉप लॉस 535 रुपये का रखना है. आईटी स्टॉक्स अच्छा कर रहे हैं. HCL Tech और TCS के नतीजों के बाद इसमें मोमेंटम बना है. 

 (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)