Railway Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (27 अगस्त) को दायरे में कारोबार कर रहा है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी के बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें एक रेलवे स्टॉक (Railway Stocks) भी शामिल हैं. इन शेयरों में निवेशकों को पैसा बनाने का मौका है.

Titagarh Rail Systems Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने पोजिशनल टर्म के लिए रेलवे सेगमेंट से टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) को पिक किया है. एक्सपर्ट का कहना है कि 1450-1490 की रेंज में खरीदारी करनी है. अपसाइड टारगेट 1,700 रुपये प्रति शेयर दिया है. 27 अगस्त को शेयर 4.50 फीसदी बढ़कर 1493.80 के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से रेलवे स्टॉक में 14 फीसदी की तेजी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- Railway PSU के लिए गुड न्यूज! हाथ लग सकता है ₹111.4 करोड़ का ऑर्डर, 6 महीने में 115% दिया रिटर्न

एक्सपर्ट का कहना है कि काफी समय से रेलवे स्टॉक्स (Railway Stocks) अंडर प्रेशर हैं. स्टॉक में रिवर्सल बाइस कैंडल पैटर्न देखने को मिला है. 1300 का एक मजबूत बेस है. कोई करेक्शन भी आता है तो वहां पर एक सपोर्ट काफी अच्छा है. आने वाले दिनों मोमेंटम देखने को मिल सकता है. 3 से 6 महीने के नजरिए से खरीदारी करें.

Bodal Chemicals Share Price Target

मेहुल कोठारी ने लॉन्ग टर्म के लिए डाइज एंड पिगमेंट्स ने बोडल केमिकल्स (Bodal Chemicals) में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस 98 रुपये का दिया है. 9 से 12 महीने के नजरिए से शेयर में खरीदारी करनी है. 27 अगस्त को शेयर 84.05  के स्तर पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे15 फीसदी  का उछाल आ सकता है.

एक्सपर्ट के मुताबिक, अप्रैल से स्टॉक बहुत ही ज्यादा कॉन्सिलडेट कर रहा है. पिछले कुछ हफ्ते से इसने ब्रेकआउट लाने के लिए काफी प्रयास किए हैं. 85 के ऊपर कन्फर्मेशन आ जाएगा. ब्रेक आउट आने के बाद शार्प मोमेंटम देखने को मिल सकता है क्योंकि काफी ज्यादा इसने कॉन्सिलेडेट कर लिया है. 

ADF Foods Share Price Target

एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टर्म के लिए पैकेज्ड फूड्स में ADF Foods में खरीदारी की राय दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट प्राइस 285 रुपये दिया है. 27 अगस्त को शेयर 7.32 फीसदी बढ़कर 268.30 के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में आगे 6 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  एक्सपर्ट का कहना है कि बजट के बाद पैकेज्ड फूड्स में अच्छा-खासा अट्रैक्शन देखने को मिला है. शेयर में वॉल्यूम्स भी अच्छा है. शॉर्ट-टर्म पर खरीदारी की जा सकती है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)