Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार ने सोमवार (27 मई) नया रिकॉर्ड हाई बनाया लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई और बाजार सपाट बंद हुए.  दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी के साथ-साथ निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी नए हाई पर पहुंचा. बाजार में तेजी के बीच शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं. 

Long Term- JBM Auto

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया लॉन्ग टर्म के लिए JBM Auto में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा, लगभग 52-53 दिन का कंसोलिडेशन ब्रेक आउट हुआ है. पिछले 5-6 दिनों से काफी अच्छे वैल्यूम के साथ ये अपने आपको मेंटेन किया हुआ है. एक्सपर्ट ने 1900 के सपोर्ट से खरीदारी करें. शेयर का टारगेट प्राइस 2500 रुपये दिया है. स्टॉक में 9 से 12 महीने के नजरिये से निवेश करें. 27 मई को शेयर 8.08 फीसदी बढ़कर 2124.30 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 18 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- IT कंपनी को Defence PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में तेज उछाल, 3 साल में दिया 550% रिटर्न

Positional Term- Paras Defence

चंदन तापड़िया ने डिफेंस स्टॉक पारस डिफेंस में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि अब यह मल्टीपल ब्रेक आउट पर आ चुका है. इससे मोमेंटम बढ़ेगा. यह लगभग 30 महीने के ब्रेक अप पर काउंटर चल रहा है. स्टॉक में 850 का स्टॉप लॉस रहेगा. शेयर का टागरेट 1001 रुपये दिया है. स्टॉक में 3 से 6 महीने के नजरिए से खरीदारी करें. 27 मई को शेयर 89.40 के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में आगे 12 फीसदी का उछाल आ सकता है.

 

15 दिन के लिए खरीदें ये 5 Stocks, मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें टारगेट

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)