Midcap Stocks to Buy: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स सोमवार (24 जून) को 131 अंक की बढ़त में रहा. बैंक शेयरों में लिवाली और यूरोप के प्रमुख बाजारों में मजबूत शुरुआत से बाजार को समर्थन मिला. इस बीच, शॉर्ट टर्म, पोजीशनल के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के 2 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं. इनमें Cyient DLM और Ahluwalia Contracts शामिल हैं.

Positional Term- Cyient DLM

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने पोजिशनल टर्म के लिए Cyient DLM को चुना है. यह कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग वाली कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेंट्स बनाती है. यह एयरोस्पेस, डिफेंस, मेडिकल इक्विपमेंट और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए प्रोडक्ट्स बनाती है. यह एक दमदार कंपनी है. हैदराबाद की ये कंपनी अच्छा कर रही है. फंडामेंटली मजबूत कंपनी हैं. इसके पास करीब 2200 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. स्टॉक में 3 से 6 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. स्टॉक का टारगेट 790 रुपये प्रति शेयर है जबकि स्टॉप लॉस 720 रुपये रखना है. 24 जून को शेयर 1.61 फीसदी बढ़कर 743.60 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- Railway PSU Stock में होगी ताबड़तोड़ कमाई, एक्सपर्ट ने दिए नए टारगेट, 1 साल में 450% मिला रिटर्न

Short Term- Ahluwalia Contracts

विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स में खरीदारी की सलाह दी है. ये कंपनी मुख्य रूप से रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंस्टीट्यूशल बिल्डिंग बगैरह बनाती है. हॉस्पिटल्स, होटल्स और आईटी पार्क्स भी कंपनी बनाती है. इसके अलावा, मेट्रो स्टेशन भी कंस्ट्रक्ट करती है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल का रिडेवलपमेंट का काम भी इसके पास है. ये 2450 करोड़ रुपये का ऑर्डर है. कंपनी के पास 13,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. कंपनी करीब 4500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए L1 है. फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है. मार्च तिमाही में 199 करोड़ रुपये मुनाफा दर्ज किया है. जीरो डेट कंपनी है.

एक्सपर्ट ने 1 से 3 महीने के नजरिए से स्टॉक में खरीदारी की राय दी है. शेयर का टारगेट प्राइस 1260 रुपये है जबकि स्टॉप लॉस 1205 रुपये रखना है.

ये भी पढ़ें- ऑर्डर मिलने के बाद 'रॉकेट' हुआ ये Stock, 19% से ज्यादा उछला, सालभर में दिया 178% रिटर्न

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)