ताबड़तोड़ कमाई के लिए खरीदें 3 दमदार Midcap Stocks, जानें टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल
Midcap Stocks to BUY: एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 3 दमदार मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Midcap Stocks to BUY: इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स में 0.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बाजार का ट्रेंड और सेंटिमेंट पॉजिटिव है. हालांकि, बड़े इवेंट के अभाव में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन रहेगा. वैल्युएशन को लेकर थोड़ी चिंता भी है. ऐसे में निवेशकों को क्वॉलिटी शेयरों पर फोकस करना चाहिए. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 3 बेहतरीन मिडकैप शेयरों को निवेशकों के लिए चुना है. ये शेयर Action Construction, Firstsource Solutions और KEC International हैं.
Action Constructions Share Price
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Action Constructions को चुना है. यह शेयर 1175 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी है. कंपनी की कैपेसिटी और प्रोडक्ट डिमांड मजबूत है. Q3 का रिजल्ट दमदार रहा. कंपनी एक्सपैंशन की पूरी तैयारी में है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 1560 रुपए का बनता है. क्लोजिंग के आधार पर टारगेट 32 फीसदी ज्यादा है. एक महीने में इस स्टॉक ने 33 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी और एक साल में 210 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Firstsource Solutions Share Price
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Firstsource Solutions को चुना है. यह शेयर 199 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह कंपनी BPO सर्विस में है जो BFSI, टेलीकॉम, हेल्थकेयर और मीडिया सेक्टर को कैटर करती है. FY24 की पहली छमाही में प्रदर्शन कमजोर रहा. Q3 के रिजल्ट में सुधार दिख रहा है. चौथी तिमाही का प्रदर्शन और बेहतर होने की उम्मीद है. ऑर्डर बुक दमदार है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 252 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 25 फीसदी से ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 221 रुपए और ऑल टाइम हाई 243 रुपए है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.
KEC International Share Price
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने कंस्ट्रक्शन कंपनी KEC International को चुना है. यह शेयर 668 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह कंपनी पावर सेक्टर के लिए EPC प्रोजेक्ट्स को लेकर ग्लोबली काम करती है. 100 से अधिक देशों में प्रजेंस है. Q3 में कंपनी का प्रदर्शन ठीक रहा है. ऑर्डर बुक काफी दमदार है. स्टॉक में मोमेंटम बन गया है और यह इसे अगले 1-3 महीने में 780 रुपए के स्तर तक ले जाएगा. टारगेट करीब 17 फीसदी ज्यादा है. 52 वीक का हाई 747 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. एक महीने में इस स्टॉक में 7 फीसदी और तीन महीने में 15 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)