Midcap Stocks: तीन दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में हरियाली दिख रही है. सेंसेक्स 70 अंकों की मजबूती के साथ 59645 के स्तर पर और निफ्टी 17625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप स्टॉक्स में आज एक्सपर्ट्स- मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी सारदा और SMIFS के शरद अवस्थी ने पेटीएम, पूनावाला फिनकॉर्प, JBM Auto और GR Infra समेत कुल छह स्टॉक्स को निवेश के लिए चुना है. आइए जानते हैं कि किस स्टॉक के लिए क्या टारगेट प्राइस, स्टॉपलॉस और निवेश की अवधि दी गई है. 

शरद अवस्थी से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1>> एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए Barbeque Nation में खरीद की सलाह दी है. अगले 9-12 महीने के लिए 750 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है.

2>>एक्सपर्ट ने पोजिशनल टर्म के लिए GR Infra को चुना है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 1500 रुपए का दिया गया है.

3>> शॉर्ट टर्म यानी 1-3 महीने के लिहाज से एक्सपर्ट ने Krsnaa Diagnostics को चुना है. इसके लिए टारगटे 700 रुपए का दिया गया है.

शिवांगी सारदा से 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स

1>> एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए JBM Auto को चुना है. इसके लिए टारगेट प्राइस अगले 9-12 महीने का 850 रुपए है. 770 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

2>>पोजिशनल टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Paytm को चुना है. अगले 3-6 महीने के लिए टारगेट प्राइस 700 रुपए का दिया गया है, जबकि 650 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

3>> शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Poonawalla Fincorp को चुना है. इसके लिए 325 रुपए का टारगेट दिया गया है, जबकि 309 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)