PSU Stocks to BUY: पांच हफ्ते की लगातार गिरावट पर विराम लगा और शेयर बाजार बीते हफ्ते तेजी के साथ बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप ने तो कमाल ही कर दिया. सेंसेक्स और निफ्टी 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 65387 और 19435 पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 2.3 फीसदी और स्मॉलकैप में 3.8 फीसदी की तेजी रही. FII ने नेट आधार पर 1865 करोड़ रुपए और DII ने 7275 करोड़ रुपए की खरीदारी की.

एक्सपर्ट ने HUDCO को आपके लिए चुना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार के आउटलुक को लेकर ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि बाजार का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. GDP डेटा मजबूत है. PMI इंडेक्स में तेजी है. डॉलर इंडेक्स घटा है. विदेशी निवेशकों का इंटरेस्ट बढ़ा है. वोलाटिलिटी इंडेक्स विक्स भी घटा है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए PSU Stock HUDCO को चुना है. यह एक मिनिरत्न कंपनी है. 

पोजिशनल निवेशकों के लिए HUDCO का टारगेट

बीते हफ्ते यह शेयर 76.40 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 77.20 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. इसके लिए एक्सपर्ट ने 81/82 रुपए का टारगेट दिया है और 73 रुपए पर स्टॉपलॉस होगा. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 7  फीसदी, एक महीने में 18 फीसदी, 3 महीने में 31 फीसदी, इस साल अब तक 46 फीसदी, एक साल में 85 फीसदी और तीन साल में 115 फीसदी का उछाल आया है. यह एक मिडकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 15300 करोड़ रुपए है.

लॉन्ग टर्म के लिए Maharashtra Seamless को चुना

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए आयरन एंड स्टील सेक्टर से Maharashtra Seamless को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 560 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 565 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया. अपने सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 55 फीसदी के करीब है. BHEL, रिलायंस, इंडियन ऑयल जैसी कंपनियां इसके क्लाइंट हैं. लॉन्ग टर्म का टारगेट 630/650 रुपए का है. 

3 महीने में 25 फीसदी का शानदार रिटर्न

Maharashtra Seamless के शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 7 फीसदी की तेजी रही. एक महीने में 13.3  फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी, इस साल में अब तक 72 फीसदी, एक साल में 35 फीसदी और तीन साल में 390 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें