Maruti Suzuki के शेयर की तेज होगी रफ्तार या लगेगा ब्रेक? जानें ब्रोकरेज की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी, होगी कमाई
गोल्डमैन सैश ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY24 में मजबूत येन से भी मार्जिन पर असर पड़ सकता है. कंपनी ने FY21 में नेट आय का 3.6% हिस्सा पैरेंट सुजुकी मोटर कप (जापान) को रॉयल्टी में दिया था.
Maruti Suzuki Share Price: शेयर मार्केट में खबरों के दम पर चुनिंदा सेक्टर फोकस में है, जिसमें ऑटो सेक्टर भी है. मार्च में बिक्री आंकड़ों के चलते चुनिंदा शेयर फोकस में भी हैं. इसमें मारुति सुजुकी का शेयर भी है. BSE पर शेयर हल्की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है. मारुति के शेयर नरमी की बड़ी वजह गोल्डमैन सैश की रेटिंग भी है. पोर्टफोलियो में शेयर है तो क्या करें? इसके लिए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर फोकस करना चाहिए.
शेयर पर Goldman Sachs की स्ट्रैटेजी
ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर डबल डाउनग्रेड किया है. मारुति सुजुकी के शेयर पर रेटिंग को 'Buy' से घटाकर 'Neutral' कर दिया है. साथ ही शेयर पर टारगेट को 20 फीसदी तक घटा दिया है. इसे 11000 रुपए से घटाकर 8800 रुपए कर दिया है. साथ ही FY24-FY25 EPS अनुमान को 15-18% घटा दिया है.
स्टॉक पर डबल डाउनग्रेड की वजह?
गोल्डमैन सैश ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY24 में मजबूत येन से भी मार्जिन पर असर पड़ सकता है. कंपनी ने FY21 में नेट आय का 3.6% हिस्सा पैरेंट सुजुकी मोटर कप (जापान) को रॉयल्टी में दिया था. कंपनी के कुल खर्च में रॉयल्टी खर्च स्टील के बाद दूसरा सबसे बड़ा खर्च है. येन में किए गए इंपोर्ट की भी वैल्यू सालाना आय का 7-8% हिस्सा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लगातार कमजोर हो रही छोटी कार की डिमांड
रिपोर्ट के मुताबिक छोटी कारों की मांग में लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है. इसमें Mini सेगमेंट की होलसेल बिक्री में गिरावट आई है. इसमें मारुति की Alto और S- Presso जैसे मॉडल्स शामिल हैं.
होलसेल बिक्री अपडेट - Maruti - Mini (Alto, & S- Presso)
महीना बिक्री (यूनिट्स)
March 23 11,582
Feb 23 21,876
Jan 23 25,446
⚡️आज क्यों गिरे Maruti Suzuki के शेयर❓
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 10, 2023
Goldman Sachs ने क्यों घटाया लक्ष्य?
डबल डाउनग्रेड की क्या हैं वजहें?
जानिए @KushalGupta44 से पूरी डिटेल्स...
#StockMarket #MarutiSuzuki #StocksTips pic.twitter.com/yOQ0kMrrdI
मारुति के शेयर का प्रदर्शन
BSE पर मारुति सुजुकी का शेयर सोमवार को 1 फीसदी नीचे 8430 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते 5 दिनों में करीब 1.5 फीसदी चढ़ा है. जबकि 6 महीने की अवधि में शेयर 4.5 फीसदी टूट चुका है. हालांकि, सालभर की अवधि में शेयर 12 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:37 PM IST