मार्केट गुरु Anil Singhvi की सटीक स्ट्रैटेजी, इन स्टॉक को बिकवाली और खरीदारी के लिए चुना; जानें TGT-SL
Stock of The Day: मार्केट गुरु ने कहा कि जून तिमाही (Maruti Suzuki Q1 Results) में कंपनी का प्रदर्शन अनुमान से कमजोर रहा है. मुनाफे और मार्जिन के आंकड़े बेहद कमजोर रहे.
Stock of The Day: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी है. बाजार (Share Market) की इस तेजी में नतीजों के दम पर स्टॉक एक्शन देखने को मिल रहा है. इन्हीं में दो शेयरों पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Market Guru Anil Singhvi) ने ट्रेडर्स की सटीक सलाह दी है. इन शेयरों में देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Share Price) का शेयर शामिल हैं. साथ ही बैंकिंग सेक्टर का शेयर बंधन बैंक (Bandhan Bank Share Price) भी मार्केट गुरु की रडार पर है.
Maruti की तेजी पर लगेगा ब्रेक
अनिल सिंघवी (Anil Singhvi on Maruti Suzuki Share) ने वायदा बाजार में Maruti Suzuki Fut में बिकवाली की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर को 9900 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. इसके लिए 9670, 9620 और 9550 रुपए का डाउनसाइड टारगेट रखें. शेयर कल करीब 1.5% की मजबूती के साथ 9819.55 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Q1 नतीजों ने किया निराश
मार्केट गुरु ने कहा कि जून तिमाही (Maruti Suzuki Q1 Results) में कंपनी का प्रदर्शन अनुमान से कमजोर रहा है. मुनाफे और मार्जिन के आंकड़े बेहद कमजोर रहे. कंपनी ने Suzuki से गुजरात प्लांट का अधिग्रहण कर लिया है. यह 12700 करोड़ रुपए में हुआ. हालांकि, मारुति के मैनेजमेंट ने आउटलुक को पॉजिटिव रखा है.
खरीदारी के लिए पसंद है ये स्टॉक
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए बैंकिंग सेक्टर से बंधन बैंक (Anil Singhvi on Bandhan Bank Share) के शेयर को पिक किया है. उन्होंने कहा कि वायदा बाजार में Bandhan Bank Fut में 222 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें. इसके लिए अपसाइड टारगेट 227, 231 और 233 रुपए का है. शेयर पर BofAML भी बुलिश है.
Stock of The Day ⚡️ @AnilSinghvi_ ने आज किन स्टॉक को चुना बिकवाली और खरीदारी के लिए?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 1, 2023
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday
📺Zee Business LIVE- https://t.co/m1vruvup7u pic.twitter.com/7CgjpareLc
ब्रोकरेज भी शेयर पर बुलिश
ग्लोबल ब्रोकरेज (Brokerage on Bandhan Bank Share) ने शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 260 रुपए था. साथ ही SOCIETE GENERALE ने 1.74 करोड़ शेयरों की खरीदी की है. यह खरीदारी 218.60 रुपए के भाव पर हुई है. जबकि कल बंधन बैंक का शेयर BSE पर 223.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:13 AM IST