Anil Singhvi Stock of the day:  ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे. US में मिला-जुला कारोबार है. Dow पर 50 अंकों की हल्की बढ़त है. गिफ्ट निफ्टी हल्की मजबूती के साथ 22450 के पार ट्रेड कर रहा. इन संकेतों का असर मंगलवार (12 मार्च) को घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में Oracle Financial के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह दी है. जबकि. ITC Fut में बिकवाली करने की राय दी है. 

ITC Fut: किस लेवल पर बेचें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ITC Fut में बेचने की सलाह है. उनका कहना है, ब्‍लॉक डील की तैयारी है. इसमें 419 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके लिए दो टारगेट्स 400 और 394 रखना है. ब्‍लॉक डील से पहले शेयर में गिरावट आ सकती है. ITC में BAT करीब 25,000 करोड़ का बड़ा हिस्‍सा बेचेगी. ज्‍यादा नीचे खुले तो नहीं बेचना है. 1 या 2 फीसदी नीचे के लिए इसमें ट्रेड लिया जा सकता है. BAT की डील से पहले यह शेयर थोड़ा नीचे आ सकता है. यह एक ट्रेडिंग कॉल की तरह है. 

Oracle Fin Fut: खरीदारी के लिए टारगेट्स 

अनिल सिंघवी ने Oracle Fin Fut में खरीदरी की सलाह है. इसमें स्‍टॉपलॉस 8090 रखना है. इसमें तीन टारगेट 8300, 8400 और 8550 है. ओरेकल फाइनेंस की पैरेंट कंपनी के कल नतीजे आए हैं. पोस्‍ट मार्केट ट्रेडिंग में ओरेकल का शेयर 14 फीसदी उछला है. इसके अलावा ओरेकल की Nvidia के साथ पार्टपरशिप कर सकती है. दोनों ट्रिगर को मिलकर देखें तो ओरेकल फाइनेंस कमाल कर सकता है. इसमें खरीदारी की सलाह है. इस मल्‍टीबैगर तीन महीने में पैसा करीब डबल कर चुका है.