Anil Singhvi Stock Pick: विदेशी बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. इसका असर घरेलू बाजार पर देखने को मिलेगा. उतार-चढ़ाव रह सकता है. मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्‍स बढ़त के साथ सेटल हुए थे. सेंटीमेंट्स के दम आज भी कई शेयरों में एक्‍शन रह सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने स्‍टॉक ऑफ द डे में कैश मार्केट से क्‍वॉलिटी स्‍मॉलकैप स्‍टॉक CMS इंफो सिस्‍टम्‍स (CMS Info) को खरीदारी चुना है. मार्केट गुरु ने इस स्‍टॉक में निवेश की भी सलाह दी है. उनका कहना है कि यह शेयर पोर्टफोलियो में रखने लायक है और 'बाय ऑन डिप' की स्‍ट्रैटजी के साथ अगले 1-2 साल के लिए खरीदा जा सकता है. 

CMS Info: नोट करें आज के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से CMS Info को चुना है. उन्‍होंने कहा कि इंट्राडे में 370 के स्‍टॉपलॉस के साथ खरीदारी करनी है. इसके तीन टारगेट 398, 405 और 410 है. इस स्‍टॉक में मंगलवार को बड़ी ब्‍लॉक डील में प्रमोटर्स ने हिस्‍सेदारी बेची है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि प्रमोटर्स की 

कैश मैनेजमेंट का काम करने वाली कंपनी है. बड़े निवेशकों की तरफ से सेलिंग प्रेशन खत्‍म हो चुका है. ब्‍लॉक डील में बड़े फंड्स ने खरीदारी की है. नोमुरा फंड्स, आबुधाबी इन्‍वेस्‍टमेंट्स, ICICI म्‍यूचुअल फंड्स ने बड़ी खरीदारी की है. कंपनी में अब कोई प्रमोटर नहीं है. प्रमोटर ने सभी हिस्‍सा बेच दिया है. अब ये प्रोफेशनली मैनेज्‍ड कंपनी है. 

मार्केट गुरु का कहना है, ये शेयर 2 वहजों से नहीं चलता था. एक तो प्राइवेट इक्विटी निवेशकों को प्रमोटर थे, वो बेचकर निकलना चाहते थे, वो अब निकल गए. दूसरा कि नोटबंदी के बाद कैश सर्कुलेशन धीरे-धीरे कम हो जाएगा, वो कुछ भी हुआ नहीं है. कैश सर्कुलेशन बढ़ा है. बढ़ती इकोनॉमी के साथ जो कैश सर्कुलेशन बिजनेस है, वो कंपनी को पूरा सपोर्ट दे रही है.  इस शेयर अब नए सिरे से री-रेटिंग होने की संभावना है. 

CMS Info: ₹600 के लक्ष्‍य के लिए पोर्टफोलियो में रख लें 

अनिल सिंघवी का कहना है, इस शेयर को निवेश के नजरिए से लिया जा सकता है. जब भी बाजार में आपको मौका मिले इसे 600 रुपये के लक्ष्‍य के लिए लिया जा सकता है. इस टारगेट में 1-2 साल का समय लग सकता है. इस शेयर को होल्‍ड कर पोर्टफोलियो में रखें. यह पोर्टफोलियो स्‍टॉक बन सकता है. अच्‍छा क्‍वॉलिटी शेयर है. प्रोफेशनल मैनेजमेंट है. बिजनेस को लेकर कोई इश्‍यू नहीं है. सेलिंग प्रेशर को जो निगेटिव प्‍वाइंट था, अब वो खत्‍म हो चुका है. इसे 'बाय ऑन डिप' की स्‍ट्रैटजी के साथ पोर्टफोलियो में रखने की सलाह है.