कैश मार्केट के ये 2 Small cap Stocks दिलाएंगे तगड़ा रिटर्न, नोट कर लें एक्सपर्ट के शॉर्ट टर्म टारगेट
Expert top 2 stock picks: बाजार में गिरावट के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर JTL Industries और Plastiblends India हैं.
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार में आज (18 सितंबर) को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन लाल निशान में बंद हुए. सरकारी बैंक शेयरों में जबरदस्त रैली के बावजूद बाजार हरे निशान में नहीं लौट पाए. सेंसेक्स 241.79 अंकों की गिरावट के साथ 67,596.84 और निफ्टी 59.05 अंक टूटकर 20,133.30 के स्तर पर बंद हुआ. इस गिरावट के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर JTL Industries और Plastiblends India हैं.
JTL Industries
एक्सपर्ट ने ऑयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली स्मॉल कैप कंपनी JTL इंडस्ट्रीज (JTL Industries) में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 245 रुपये का दिया गया है. 210 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्ते का हाई 227.85 रुपये और लो 92.85 रुपये है. एक साल में करीब 50 फीसदी रिटर्न रहा है.आज यह स्टॉक 0.50 फीसदी उछाल के साथ 220.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
सेठी का कहना है, यह शेयर हाल ही में NSE में लिस्ट हुआ है. पहले सिर्फ BSE में ट्रेड होता था. यह इंटीग्रेटेड स्टील ट्यूब्स और पाइप्स की मैन्युफैक्चरर है. ERW और कैन्वेलाइज्ड पाइप्स बनाती है. उस सेगमेंट में सोलर स्ट्रक्चर भी ऑपरेट करती है. वॉटर ट्रांसपोर्ट, एग्रीकल्चर, सोलर पावर समेत कई सेगमेंट में है. इस कंपनी के टाटा पावर, आईजीएल, एचपीसीएल जैसे क्लाइट हैं. सरकार की हर घर जल योजना की बड़ी बेनेफिशियरी है. कंपनी की कैपेसिटी 5.9 लाख टन है, जिसे FY25 तक बढ़ाकर 10 लाख टन करने जा रही है. आने वाले साल दो साल में इसमें ग्रोथ आ सकती है. कंपनी के 800 से ज्यादा डिस्ट्रिब्यूटर्स हैं. कंपनी ने हाल ही में 1:1 पर बोनस भी दिया है. SBI लाइफ ने पिछले हफ्ते 6 लाख शेयर खरीदे हैं.
एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी की जून तिमाही दमदार थी. पिछले साल जून 11 करोड़ का नेट मुनाफा था, जो इस साल जून तिमाही में बढ़कर 25 करोड़ हो गया. रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी, रिटर्न ऑन कैपिटल इम्प्लॉइड 30 फीसदी है. एक लो डेट कंपनी है. डेट इक्विटी रेश्यो 0.13 फीसदी है. कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है.
Plastiblends India
एक्सपर्ट ने स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली स्मॉल कैप कंपनी Plastiblends India में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 255 रुपये का दिया गया है. 225 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्ते का हाई 250.70 रुपये और लो 250.70 रुपये है. एक साल में करीब 6 फीसदी रिटर्न रहा है. आज यह स्टॉक 4.04 फीसदी उछाल के साथ 242.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
सेठी का कहना है, यह कंपनी व्हाइट, ब्लैक और कलर्ड मास्टर बेचेज बनाती है. यह प्लास्टिक्स के सेगमेंट में कलरिंग एजेंट्स के तौर पर काम आता है. बहुत पॉपुलर ब्रांड है. एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, पैकेजिंग जैसी इंडस्ट्रीज को कंपनी कैटर करती है. घरेलू बाजार में 12 फीसदी का मार्केट शेयर है.
मिडिल ईस्ट और अफ्रीकन मार्केट में भी कंपनी की मजबूत बिजनेस है. इनके दमन और कलसाना में दो सोलर पावर प्लांट भी हैं. इसके चलते इनकी एनर्जी लागत में भी कमी आती है. कंपनी के फंटामेंटल मजबूत हैं. जीरो डेट कंपनी है. करीब 2 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है. वैल्युएशन के लिहाज से भी सस्ता है. प्रमोटर की 63 फीसदी हिस्सेदारी है. खरीदारी की सलाह है.