कमजोर बाजार में ये 2 Small Cap शेयर करेंगे कमाल, कैश मार्केट में एक्सपर्ट ने दिए शॉर्ट टर्म टारगेट
Expert top 2 stock picks: मार्केट में कमजोरी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के 2 स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों स्मॉल कैप शेयर NELCO और Utkarsh Small Finance Bank हैं.
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार आज (13 नवंबर) लाल निशान में बंद हुए. PSU बैंक और मेटल को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 325.58 अंक गिरकर 64,933.87 और निफ्टी 82 अंक फिसलकर 19,443.55 के स्तर पर बंद हुआ. इस कमजोरी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों स्मॉल कैप शेयर NELCO और Utkarsh Small Finance Bank हैं.
NELCO
एक्सपर्ट ने टाटा ग्रुप की कंपनी कम्प्यूटर एंड हार्डवेयर इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी NELCO में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 775 रुपये का दिया गया है. 725 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. आज यह स्टॉक 5% फीसदी उछाल के साथ 758.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
सेठी का कहना है, यह टाटा ग्रुप की कंपनी है. इस कंपनी में टाटा पावर की 50 फीसदी हिस्सेदारी है. यह कंपनी फ्यूचरिस्टिक बिजनेस में हैं. यह सैटेलाइट बेस्ड कम्युनिकेशंस नेटवर्क उपलब्ध कराती है. डिफेंस सेक्टर के अलावा, बैंक एटीएम, बैंक ब्रांचेज कनेक्टिविटी के लिए सॉल्यूशंस देती है. ऑयल, गैस, एनर्जी जैसे क्रिटिकल सेक्टर्स को भी सॉल्यूशंस देती है.
विकास सेठी का कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल अच्छे हैं. ऑर्डर बुक दमदार है. जिस तरह सरकार का मेक इन इंडिया पर फोकस है, उससे ये शेयर भी अच्छा कर सकता है. रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड 24 फीसदी है. रिटर्न ऑन इक्विटी 19 फीसदी है. कंपनी भारत में इनफ्लाइट कनेक्टिवटी सॉल्यूशन में भी उतर रही है. उसके लिए इंटेलसेट के साथ करार किया है. आने वाले सालों में बेहतर करेगा.
Utkarsh Small Finance Bank
एक्सपर्ट ने बैंकिंग शेयर Utkarsh Small Finance Bank में खरीद की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 57 रुपये का दिया गया है. 49 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. आज यह स्टॉक 3.29% फीसदी उछाल के साथ 53 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
विकास सेठी का कहना है, यह बैंक शेयर हाल ही में लिस्ट हुआ है. स्मॉल साइज बैंक है. यह इकोनॉमिक सेगमेंट में खासकर महिलाओं को बैंकिंग सर्विसेज देती है. इसके अलावा एसएमई, अफोर्डेबल हाउसिंग, कॉमर्शियल व्हीकल्स, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के लिए लोन देती है. यह 26 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध है. इसके 850 ब्रांच हैं. अगले 2 साल में 200 नए ब्रांच खोलने का लक्ष्य है. यूपी, बिहार में इसकी पकड़ मजबूत है. बैंक का टेक्नोलॉजी और डिजिटाइजेशन पर फोकस है. इसके दूसरी तिमाही के नतीजे दमदार हैं. एसेट क्वालिटी दमदार रही है. खरीदारी करने की सलाह है.