एक्सपर्ट के फेवरेट ये 2 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा, कैश मार्केट में खरीदारी की सलाह; देख लें TGT, SL
Expert top 2 stock picks: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Aegis Logistics और JK Tyres हैं.
Expert top 2 stock picks: शेयर बाजार में आखिरी घंटे में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 99.08 अंकों की तेजी के साथ 62,724.71 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 38.10 अंक उछलकर 18601.50 के स्तर पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के दो स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन दो स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं. ये दोनों शेयर Aegis Logistics और JK Tyres हैं.
Aegis Logistics
एक्सपर्ट ने एनर्जी सेक्टर की मिडकैप कंपनी Aegis Logistics में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 365 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 1.34 फीसदी उछाल के साथ 348 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 340 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 410.20 रुपये और न्यूनतम स्तर 197.75 रुपये है. एक साल में करीब 57 फीसदी की तेजी है.
एक्सपर्ट का कहना है, यह भारत की लीडिंग लिक्विड टर्मिनल ऑपरेटर है. इसके देशभर में 6 स्ट्रैटजिक लोकेटेड टर्मिनल मुंबई, कांडला, पीपावाव, मेंगलोर, हल्दिया और कोच्चि में है. यह एक जबरदस्त कंपनी है. हाल ही में कंपनी ने एक्सपेंशन प्लान किया है. हल्दिया, कोच्चि और मेंगलोर में एक्सपेंशन हो गया है. इसका फायदा आने वाली तिमाही में कंपनी को होगा. इनका जेएनपीटी में एक नया टर्मिनल शुरू होने जा रहा है. मेंगलोर टर्मिनल पर भारत का सबसे बड़ा क्रायोजेनिक एलपीजी टर्मिनल शुरू किया है. इससे इनकी ग्रोथ बढ़ेगी और मार्जिन्स भी बेहतर होंगे.
एक्सपर्ट का कहना है, इस कंपनी का जापान की इटोचु के साथ ज्वाइंट वेंचर है. इसके अंतर्गत ये भारत में एलपीजी इम्पोर्ट और डिस्ट्रिब्यूट करते हैं. इनका 15.5 फीसदी का मार्केट शेयर है. इसके अलावा नीदरलैंड की कंपनी वोपैक के साथ भी इनका ज्वाइंट वेंचर है. यह टैंक स्टोरेज में वर्ल्ड लीडर है. इसकी क्लाइंट लिस्ट में शेयर, एचपीसीएल, बीपीसीएल जैसी मजबूत कंपनियां हैं. मार्च तिमाही के नतीजे काफी दमदार थे. 159 करोड़ का नेट प्रॉफिट था, जो पिछले साल इसी मिताही में 102 करोड़ रुपये था. तीन सालों में कंपनी की ग्रोथ जबरदस्त रही है.
JK Tyres
एक्सपर्ट ने टायर एंड रबर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी JK Tyres में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म के लिए इसका टारगेट 205 रुपये का दिया गया है. आज यह स्टॉक 1.28 फीसदी उछाल के साथ 189.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 182 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 213.50 रुपये और न्यूनतम स्तर 96.40 रुपये है. एक साल में करीब 81 फीसदी की तेजी है.
एक्सपर्ट का कहना है, यह भारत की एक सबसे बड़ी टायर कंपनी है. जो हर सेगमेंट ट्रक, बस, पैसेंजर व्हीकल्स, टू-व्हीलर्स, ट्रैक्टर्स सभी के लिए टायर बनाती है. ट्रक के रेडियल टायर में कंपनी का 28 फीसदी का मार्केट शेयर है. इलेक्ट्रिक सेगमेंट भी हर व्हीकल के लिए टायर बना रही है. इसका फायद आने वाले सालों में देखने को मिलेगा. जबरदस्त डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क है. 6000 डीलर और 700 डिस्ट्रिब्यूटर हैं.
एक्सपर्ट का कहना है, इनके इंटरनेशनल प्लांट भी हैं. इनके तीन प्लांट मैक्सिको में हैं. मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में भी इनका प्लांट है. मार्च तिमाही में कंपनी ने 112 करोड़ का नेट मुनाफा था, जो एक साल पहले मार्च तिमाही में 38 करोड़ मुनाफा था. आज क्रूड के दामों में भारी गिरावट है. इसका फायदा टायर और क्रूड कंपनियों को होगा. वैल्युएशन के लिहाज से आकर्षक है. 15 के मल्टीपल पर है.