Stock to Buy: 250 रुपए से कम कीमत वाले इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश, खरीदारी के लिए दिया ये TGT
Stock to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में पैसा लगाने का भी निवेशकों को दमदार मौका मिल सकता है. ऐसे में निवेशकों को किन स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में आज ग्लोबल सेंटीमेंट्स को देखते हुए काफी अच्छी और शानदार तेजी देखने को मिली. बाजार ने हरे निशान के साथ शुरुआत की लेकिन बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेसेंक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) फ्लैट ट्रेड करने लगे. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में पैसा लगाने का भी निवेशकों को दमदार मौका मिल सकता है. ऐसे में निवेशकों को किन स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने निवेशकों को एक शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर छोटी से लंबी अवधि में निवेशकों को दमदार कमाई करा सकता है.
संदीप जैन को कौन सा शेयर पसंद?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए Minda Corp को चुना है और निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि Minda Corp और Minda Industries ये दोनों कंपनियां 2012 में अलग हुई थी. एक्सपर्ट ने बताया कि इन दिनों शेयर ने 287 रुपए का हाई भी बनाया है. लेकिन अब नीचे आकर शेयर ने बढ़िया बेस बनाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Minda Corp - Buy
- CMP - 212
- Target - 250
कैसे रहे कंपनी के नतीजे?
तिमाही नतीजों की बात करें तो सितंबर 2021 की तिमाही में कंपनी ने 39 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी ने 58 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. इसके अलावा कंपनी का TTM 256 करोड़ रुपए है. इसके अलावा कंपनी की ऑर्डर बुक 6 हजार करोड़ रुपए है.
क्या करती है कंपनी?
ये कंपनी स्टियरिंग, स्पीडोमीटर बनाती हैं और आने वाले दिनों में ये कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जर प्रोडक्ट भी बना रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि आने वाले दिनों में ग्रोथ भी बढ़िया लग रही है. कंपनी का मार्जिन 11 फीसदी है, जो आगे चलकर 12.5 फीसदी तक जा सकता है.
प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी की बात करें तो ये 61 फीसदी है और कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 18 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने बताया कि निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाना चाहिए.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)